राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन अब सुविधा स्पेशल के रूप में होगी संचालित

रेल प्रशासन की ओर से बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा का संचालन सुविधा स्पेशल के रूप में किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन का संचालन 21 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 28 अक्टूबर और 30 अक्टूबर को सुविधा स्पेशल के रूप में किया जाएगा.

राजस्थान रेलवे खबर, rajasthan railway news

By

Published : Oct 13, 2019, 7:58 AM IST

जयपुर. ट्रेनों में ज्यादा यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा का संचालन सुविधा स्पेशल के रूप में किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन का संचालन 21 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 28 अक्टूबर और 30 अक्टूबर को सुविधा स्पेशल के रूप में किया जाएगा.

स्पेशल रेल सेवा अब सुविधा स्पेशल के रूप में होगी संचालित

वहीं, उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि परिवर्तित गाड़ी संख्या 82418 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा को सुविधा स्पेशल के रूप में चलाया जाएगा. गाड़ी संख्या 04818 के स्थान पर गाड़ी संख्या 82418 का संचालन होगा.

फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य से रेल सेवाएं प्रभावित

रेलवे प्रशासन की ओर से अजमेर मंडल के मदार जंक्शन, मारवाड़ जंक्शन रेलखंड के दौराई यार्ड में फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के कारण इंजीनियरिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. ब्लॉक लेने से रेल सेवाएं भी प्रभावित होंगी. जिसके चलते दो रेल सेवाओं को रद्द किया गया है और एक रेलसेवा को रेगुलेट किया जा रहा है.

रद्द रेल सेवाएं

1. गाड़ी संख्या 59607 अजमेर-पुष्कर सवारी गाड़ी 16 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 59608 पुष्कर-अजमेर सवारी गाड़ी 16 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को रद्द रहेगी.

रेगुलेट रेल सेवाएं

1. गाड़ी संख्या 59601 मारवाड़ जंक्शन-अजमेर सवारी गाड़ी, 16 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को सराधना स्टेशन पर एक घंटा 25 मिनट रेगुलेट रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details