जयपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान (Congress National President Election) होगा. इसको लेकर मत पेटियां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंच चुकी हैं. मतदान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. इसमें 414 डेलीगेट्स बैलेट पेपर के जरिए गुप्त मतदान करेंगे. पीसीसी में मतदान के लिए 2 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें एक बूथ पर 200 जबकि दूसरे बूथ पर 214 डेलीगेट्स अपने मत का प्रयोग करेंगे.
वोटिंग में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए डेलीगेट्स बारकोडिंग परिचय पत्र से मतदान करेंगे. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने खड़गे के लिए 4 जबकि शशि थरूर के लिए 6 पोलिंग एजेंट बनाए हैं. वोटिंग के बाद प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर एजेंट की मौजूदगी में मत पेटियों को सील कर दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा. इसके बाद 19 अक्टूबर को दिल्ली स्थित एआईसीसी ऑफिस में मतगणना होगी और उसी दिन रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि यहां मतदान से पहले ही खड़गे के पक्ष में एक तरफा वोटिंग होने के आसार जताए जा रहे हैं.
वहीं रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर मत पेटी और मतपत्र (Congress National President Candidates) पहुंचे. मतपत्र पर दोनों प्रत्याशियों मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के नाम लिखे गए हैं. वोटिंग के लिए बनाए गए बारकोडिंग परिचय पत्र डेलीगेट्स को साथ लाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा डेलीगेट्स को अपने साथ पहचान के लिए सरकारी फोटो, आईडी कार्ड भी साथ लाना होगा.