जयपुर. प्रदेश के 65 हजार स्कूलों में प्रत्येक माह अमावस्या के दिन होने वाले बालसभा का आयोजन शनिवार को किया गया. इस बार यह सभा पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की थीम पर आधारित रही. जिसमें बच्चों को कलाम के द्वारा देश के निर्माण में योगदान और उसकी उपलब्धियों को बताया गया. इस दौरान बच्चों ने नृत्य, गायन और कविता की प्रस्तुति दी. साथ ही बच्चों ने अब्दुल कलाम आजाद द्वारा किए गए कार्यों और उनके विचारों के बारे में भी जाना.
वहीं, शिक्षक अंजनी शर्मा ने बताया कि बालसभा कलाम पर आधारित थीम पर मनाई गई है. इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को कलाम की जीवनी के बारे में बताया और बच्चों ने कलाम पर आधारित प्रस्तुतियां दी. बता दें कि शिक्षा विभाग ने स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए प्रत्येक माह को अमावस्या के दिन बालसभा करने की रुपरेखा तैयार की थी.