जयपुर.बीते साल बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाल अधिकारिता विभाग की ओर से बाल अधिकार सप्ताह की शुरुआत की थी (Bal Diwas In Rajasthan). जिसके तहत नेहरू बाल संरक्षण पुरस्कार प्रदान किया गया था. साथ ही बाल देख रेख संस्थाओं के मेधावी बालक-बालिकाओं को सम्मानित किया गया था. इसी क्रम को जारी रखा जा रहा है. इस वर्ष भी पंडित नेहरू बाल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है.
पंडित नेहरू की जयंती यानी बाल दिवस पर प्रदेश भर के स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष इकराम राजस्थानी ने बताया कि प्रदेश के 14 बाल कवियों को सम्मानित भी किया जाएगा. अकादमी सचिव राजेन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में पंडित नेहरु बाल सप्ताह के अन्तर्गत प्रदेश के सभी विद्यालयों में व्यापक स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.