राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान में जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची...जानें कहां से किसको मिला टिकट - जयपुर

राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बाद अब बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें पांच लोकसभा सीटों पर पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है.

राजस्थान में पांच लोकसभा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी ने उतारे अपने प्रत्याशी

By

Published : Apr 1, 2019, 11:27 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव की रणभूमि में प्रदेश की 25 सीटों में से 5 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर राजस्थान के अलवर, कोटा, झालावाड़, उदयपुर और अजमेर लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है.

राजस्थान में पांच लोकसभा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी ने उतारे अपने प्रत्याशी

बहुजन समाज पार्टी द्वारा जारी की गई इस सूची में अलवर सीट पर इमरान खान, कोटा सीट पर हरीश कुमावत, झालावाड़-बारां सीट पर बद्रीप्रसाद, उदयपुर लोकसभा सीट पर केशु लाल और अजमेर लोकसभा सीट पर कर्नल दुर्गा लाल को बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

हालांकि बहुजन समाज पार्टी का धौलपुर और भरतपुर क्षेत्र में भी कुछ प्रभाव है. लेकिन पार्टी की पहली सूची में इन सीटों पर फिलहाल कोई प्रत्याशी नहीं उतारा गया. ऐसे में संभावना इस बात की है कि बहुजन समाज पार्टी अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जल्द जारी कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details