जयपुर. बाड़ी में डिस्कॉम एएईएन हर्षादीपति के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर आरोपी विधायक गिर्राज मलिंगा (AEN Assault Accuse MLA Girraj Malinga) की गिरफ्तारी ना होने से बिजली कर्मचारियों में रोष है और वो मंगलवार से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी भी दे रहे हैं। वही ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मारपीट की घटना को गंभीर मानते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा डिस्कॉम इंजीनियर के साथ बहुत ही बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई और इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. भाटी ने कहा इस घटना के दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा और उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलेगी. मंत्री के अनुसार इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है और पुलिस अपना काम कर रही है, भाटी के अनुसार खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस मामले में गंभीर है और पुलिस की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी.
एईएन से मारपीट मामले में बिजलीकर्मियों ने दी हड़ताल की चेतावनी, ऊर्जा मंत्री बोले- जल्द होगी दोषियों पर कार्रवाई - एईएन से मारपीट मामले में बिजलीकर्मियों ने दी हड़ताल की चेतावनी
बाड़ी डिस्कॉम एईएन के साथ हुई मारपीट से बिफरे बिजली कर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी (Employees threaten Strike) दी है. मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है. इस बीच ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने माना है कि मामला गंभीर है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में कोताही नहीं बरती जाएगी.
![एईएन से मारपीट मामले में बिजलीकर्मियों ने दी हड़ताल की चेतावनी, ऊर्जा मंत्री बोले- जल्द होगी दोषियों पर कार्रवाई AEN assault Case Employees threaten Strike](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14961784-thumbnail-3x2-aen.jpg)
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आंदोलनरत बिजली कर्मचारियों को यह विश्वास दिलाया है लेकिन बिजली कर्मचारियों से जुड़े संगठन बाड़ी विधायक गिर्राज मलिंगा की गिरफ्तारी की मांग पर अडिग है. इस मामले में वे आज शाम कैंडल मार्च भी निकालेंगे. चेताया है कि सोमवार तक विधायक गिर्राज मलिंगा की गिरफ्तारी नहीं होने पर मंगलवार से कार्य बहिष्कार कर विद्युत भवन का घेराव करेंगे. हालांकि मंत्री आंदोलनरत कर्मचारियों से हड़ताल और आंदोलन की राह छोड़ने की अपील कर रहे हैं और विश्वास दिला रहे हैं कि कानून अपना काम करेगा लेकिन कर्मचारी अपनी मांग से पीछे हटने को तैयार नहीं है.
हड़ताल हुई तो गर्मी में निकलेंगे पसीने:कर्मचारी संगठन गिरफ्तारी नहीं होने पर मंगलवार से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दे रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो मौजूदा गर्मी के मौसम में आमजन के पसीने छूटना तय है. हड़ताल की चेतावनी के बाद ऊर्जा विभाग और डिस्कॉम प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के ही हाथ पांव फूल गए हैं और वह कर्मचारी नेताओं से संपर्क कर इस मामले को ठंडा करने में जुटे हैं. हालांकि इस बार डिस्कॉम इंजीनियर को विभाग से जुड़े हर कर्मचारी का सपोर्ट मिला है. जिसके चलते संयुक्त रूप से कर्मचारियों ने संघर्ष समिति भी बना ली और उसी के बैनर तले यह आंदोलन चल रहा है.