हनुमानगढ़.जिला के शेरगढ़ गांव स्थित एक कोविड केयर सेंटर के बदहाल स्थिति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सेंटर की बदहाली की सूचना मिलने पर शहर के प्रबुद्ध नागरिक और कुछ संगठनों के लोग धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे.
वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हनुमानगढ़ चिकित्सा और स्वास्थय विभाग की ओर से कोरोना संदिग्धों के लिए शेरगढ़ गांव में एक क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया था. इस सेंटर में कुछ लोगों को 14 दिन के लिए रखा गया था, लेकिन वहां की अव्यवस्थाओं से परेशान कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
Viral Video ने खोली प्रशासन की पोल पढ़ें-महिला के साथ जबरदस्ती करने वाले पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई, Video Viral
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सेंटर में सफाई व्यवस्था बदहाल है. साथ ही संदिग्धों ने आरोप लगाया है कि गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव आए 7 मरीजों को सेंटर में भर्ती हुए रिकवर लोगों के साथ रखा जा रहा है. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पॉजिटिव मरीजों को एक साथ रखे जाने के कारण वे छत पर चले गए और प्रशासन को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद भी मौके पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा.
पढ़ें-दबंगई: उधार दी हुई केबल मांगना युवक को पड़ा भारी, जूतों की माला पहना करवाया डांस
मामले की सूचना मिलने पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह राठौड़, पूर्व पार्षद देवेंद्र पारीक, निजी शिक्षण संस्था संघ अध्यक्ष सुरेश शर्मा और व्यापारी विजय सिगची सहित कई लोग धरने पर बैठ गए. धरना पर बैठे लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि चिकित्सा विभाग रोगियों के इलाज के लिए मिलने वाले रुपयों में भ्रष्टाचार कर रहा है. उन्होंने मांग की है कि पॉजिटिव मरीजों को रिकवर्ड मरीजों के साथ रखने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सेंटर के व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो वे रोजाना सेंटर के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे.
कोविड केयर सेंटर की बदहाल स्थिति को लेकर सीएमएचओ अरुण चमडिया का कहना है कि उन्हें अव्यवस्थाओं की शिकायत मिली थी, लेकिन वे सरकारी कार्य में व्यस्त थे. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्याओं का हल किया जाएगा.