जयपुर. केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना रविवार से प्रदेश में आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नाम से लांच होगी. जिसके तहत प्रदेश में गरीब परिवारों को कैशलेस उपचार सरकारी अस्पतालों में ही नहीं बल्कि प्राइवेट अस्पतालों में भी मिल सकेगा.
रविवार को लांच होगी आयुष्मान योजना पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को भी इस योजना से जोड़कर शुरू किया जाएगा और इसके लिए चिकित्सा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. योजना लागू होने के बाद प्रदेश में करीब 1 करोड़ 10 लाख लोग सीधे इस योजना से जुड़ जाएंगे.
पढ़ें-स्पेशल स्टोरी: एक अनोखा गांव...यहां हजारों सालों से बन रही हैं मिट्टी की मूर्तियां
आयुष्मान भारत योजना और भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को जोड़ने के लिए भामाशाह कार्ड को ही मुख्य आधार माना जाएगा. प्रदेश में सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 2 जिलों में इसे शुरू भी कर दिया था जिसकी सफलता के बाद इस योजना को रविवार से प्रदेश भर में लागू किया जा रहा है. योजना के लागू होने के बाद प्रदेश में गरीब लोगों को कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी हालांकि प्रदेश की सरकार ने इस योजना का नाम बदलकर आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना रखा है.