जयपुर.आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) की ओर से साहित्य उत्सव अभिव्यक्ति का तीन दिवसीय दूसरा संस्करण 12 से 14 नवम्बर तक जवाहर कला केंद्र में (AWWA Abhivyakti Season 2 from Nov 12) होगा. 'अभिव्यक्ति' का उद्देश्य दर्शकों के समक्ष सैन्य पत्नियों की साहित्यिक प्रतिभा को बढ़ावा देना और उनके कलात्मकता कौशल का प्रदर्शन करना है.
अभिव्यक्ति सीजन 1 नई दिल्ली में दिसंबर 2021 में आयोजित किया गया था. उसके बाद दूसरा सीजन जयपुर में आयोजित होने जा रहा है. इस 3 दिवसीय साहित्यिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां शामिल हैं जिसमें पैनल डिस्कशन, बुक लॉन्च, कहानी कथन, प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा थिएटर, लेखकों का डेब्यू, क्यूरेटेड वर्कशॉप शामिल हैं. इस साहित्यिक मंच पर दीया कुमारी, पत्रकार शिव अरूर और राहुल सिंह, फर्स्ट रनर अप मिस इंडिया रुबल शेखावत, रोडीज फेम रणविजय सिंह और थिएटर कलाकार कुमुद मिश्रा भी मौजूद रहेंगे.