भिवाड़ी (अलवर). राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन अपने स्तर पर कोशिश कर रहे हैं. संकट की इस घड़ी में समाज के अलग-अलग वर्गों के लोग भी हरसंभव मदद कर रहे हैं.
जरूरतमंदों को 450 राशन किट
कोरोना काल में भिवाड़ी के तिजारा में राजस्थान शिक्षक संघ सामाजिक सरोकार निभा रहा है. राष्ट्रीय तिजारा की महिला शिक्षिकाओं ने जरूरतमंदों को राशन किट दिए हैं. तिजारा ब्लॉक की महिला मंत्री सुमन यादव ने बताया कि महिला शिक्षिकाओं ने 2 लाख 70 हजार रुपये के 450 राशन किट इकट्ठा किए. तिजारा और टपूकडा में 300 किट और बची 150 किट भिवाड़ी में बांटी गई है.
पढ़ें:पाक विस्थापितों को लेकर आमने सामने 'मोदी और गहलोत' सरकार...जानें क्या है पूरा मामला?
इमरजेंसी सेवाओं के लिए जरूरी उपकरण भेंट
सीकर के खंडेला ब्लॉक की जाजोद सीएचसी में भामाशाहों ने इमरजेंसी सेवाओं के लिए जरूरी उपकरण भेंट किए. स्टेंडिंग बीपी मशीन, बायोमेडिकल वेस्ट ट्रॉली, 2 बेड, 2 साइड बेंच, 2 बेड साइड लॉकर, 1 इलेक्ट्रॉनिक सक्शन मशीन, 1 क्रैश कार्ट, 1 ऑक्सीजन सिलेंडर, 2 वेटिंग चेयर सेट, एन-95 मास्क, सैनिटाइजर सहित अन्य जरूरी उपकरण दिए गए.
डोर टू डोर सर्वे कर जागरूक कर रहे