राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्वाइन फ्लू का मिशिगन वायरस भी हुआ सक्रिय, अभियान के तहत लोगों को किया जा रहा जागरूक - झोटवाड़ा सरकारी डिस्पेंसरी

मौसम में हुए बदलाव के कारण स्वाइन फ्लू का मिशिगन वायरस भी सक्रिय हो गया है. जिसके चलते स्वाइन फ्लू के मरीज सरकारी डिस्पेंसरी में देखने को मिल रहे हैं. वहीं, डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की ओर से सरकारी और निजी स्कूलों में रोग से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

जयपुर खबर,jaipur news
स्वाइन फ्लू और कोरोना के प्रति किया जा रहा जागरूक

By

Published : Mar 14, 2020, 1:12 PM IST

विद्याधर नगर (जयपुर). शहर के कांटा चौराहा स्थित सरकारी डिस्पेंसरी में इन दिनों स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या भी देखने को मिल रही है. मौसम में हुए बदलाव के कारण स्वाइन फ्लू का मिशिगन वायरस भी सक्रिय हो गया है. जयपुर समेत प्रदेश में इस साल स्वाइन फ्लू के 83 मामले सामने आ चुके हैं, तो वहीं झोटवाड़ा के सरकारी डिस्पेंसरी में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ द्वारा झोटवाड़ा के सरकारी और निजी स्कूलों में एग्जाम सेंटर के बाहर कोरोना वायरस और स्वाइन फ्लू से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

स्वाइन फ्लू और कोरोना के प्रति किया जा रहा जागरूक

डॉ. राजेंद्र चौधरी ने बताया कि मौसम में हुए बदलाव के कारण इन दिनों सर्दी, खांसी, जुखाम और बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है. सामान्य दिनों में आउटडोर जहां रोजाना 200 मरीजों का रहता है. वहीं, इन दिनों यह आंकड़ा बढ़कर 500 तक पहुंच गया है.

पढे़ंः दो निगमों में कर्मचारियों को बांटना हुआ टेढ़ी खीर, वर्तमान में 4607 पद चल रहे रिक्त
जानकारी के अनुसार नर्सिंग स्टाफ की तो कमी नहीं है, लेकिन चिकित्सकों के अभाव में कई बार परेशानी का सामना करना पड़ जाता है. मरीज को समय पर इलाज से वंचित रहना पड़ता है. अगर यहां डॉक्टर की कमी पूरी हो जाए तो डिस्पेंसरी में सभी मरीजों को समय पर इलाज मिलने लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details