राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: नायन गांव में ATM तोड़ने का प्रयास, बदमाश को पुलिस ने लिया हिरासत में - आरोपी युवक को हिरासत में

जयपुर जिले के अमरसर थाना इलाके के नायन गांव में बदमाश ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे लूटने का प्रयास किया गया. लेकिन उसका प्रयास असफल रहा क्योकि गश्त पर निकली पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

राजस्थान समाचार, rajsthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
नायन गांव में ATM को तोड़ने का किया प्रयास, बदमाश को पुलिस ने लिया हिरासत में

By

Published : Dec 23, 2020, 1:59 PM IST

जयपुर.जिले के अमरसर थाना इलाके के नायन गांव मे लगे पंजाब नेशनल बैंक के ATM को अज्ञात बदमाश ने मगंलवार देर रात को निशाना बनाकर चोरी करने का प्रयास किया. जानकारी के अनूसार रात के करीब 2:30 बजे एक युवक ने एटीएम में अंदर घुसकर एटीएम को तोड़ रहा था गनीमत यह रही कि उसी दौरान पुलिस का गश्ती दल एटीएम के बाहर रुका. जहां ATM के बाहर स्वेटर ,कोर्ट और अन्य कपड़े देखकर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने एटीएम बूथ में देखा के युवक एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर रहा है.

पढ़े.CMO में बड़ा फेरबदल : कई अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली, आरती डोगरा संभालेंगी गृह, कार्मिक और खान विभाग

तभी पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. आरोपी का नाम अमर सिंह बताया जा रहा है जिससे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि पिछले सप्ताह में कई जगह एटीएम में चोरी की कई घटनाएं सामने आई है. इससे पहले हरमाडा के सरदारपुरा गांव में भी एटीएम को काटकर 8 लाख रुपये चोरी कर ले गए थे बदमाश. वहीं सामोद के इटावा में भी एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया था. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. इसके साथ ही आरोपी से एटीएम तोड़ने के काम में ले गए उपकरण भी बरामद कर लिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details