जयपुर.राजधानी जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने (kardhani police station in jaipur) पुलिसकर्मी बनकर डकैती की कोशिश करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने शुक्रवार को इस गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. डकैती डालने वाले 4 आरोपियों के साथ बदमाशों को शरण देने वाले दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की शिनाख्त संजीव मीणा उर्फ संजय मीणा, सरताज, शाहरुख, विकास, पवन मीणा और प्रमोद जाटव के तौर पर हुई है. इन सबके बीच चौंकाने वाली बात यह है कि इस वारदात में राष्ट्रीय स्तर पर खो-खो में गोल्ड मेडल जीतने वाला संजय मीणा भी शामिल था. पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय मीणा 16 बार नेशनल खो-खो प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुका है.
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक बीते 13 सितंबर को शीतल रेजिडेंसी में हथियारों की नोक पर महिला को घर में बंधक बनाकर डकैती की वारदात का प्रयास किया गया था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल में आरोपियों का गुनाह सामने आया. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने पाया कि आरोपी एक कार में आए थे. जिन्होंने हथियार दिखाकर मकान मालिक भंवर सिंह की पत्नी बृजेश कवर को बंधक बना वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी.
वहीं, पीड़िता की ओर से दर्ज शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया गया था कि एक शख्स पुलिस की वर्दी में घर के गेट आया था. उसने महिला से पीने का पानी मांगा और कुछ देर बाद उसके दो अन्य साथी वहां आए और पीड़िता को धक्का देकर घर में आ घुसे. इस दौरान आरोपियों ने महिला के साथ हाथापाई भी की और पिस्टल से गोली मारने की कोशिश की. इस बीच महिला के शोर मचाने और पालतू कुत्ते के हमले से आजिज आकर बदमाश मौके से फरार हो गए थे.