चाकसू (जयपुर).शिवदासपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बड़ी का बास में सिंचाई नगर विकास समिति के सदस्यों पर जानलेवा हमला और वाहनों में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है.
थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर के अनुसार पीड़ित परिवादी योगेश कटारा सहित अन्य लोगों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें 2 नामजद समेत लगभग 8-10 हवलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है. जिसका पुलिस ने अनुसंधान शुरु कर दिया है. रिपोर्ट में पीड़ित परिवादी योगेश कटारा पुत्र रमेश चंद कटारा ने बताया कि गत 6 अगस्त को बड़ी का वास स्थित सिंचाई नगर कॉलोनी में सिंचाई नगर विकास समिति के सदस्य शाम 5 बजे अपने प्लॉट्स को देखने के लिए गये थे. जैसे ही हम अपने वाहनों से कॉलोनी में घुसे, तो नानगराम पुत्र श्रीगणेश एवं मूलचन्द पुत्र छोटू ने अपने अन्य 7-8 साथियों के साथ अचानक हमला बोल दिया. उनके हाथ में हथियार, लाठी-डंडे थे.