जयपुर. एटीएस की टीमों ने राजधानी के चार अलग-अलग थाना इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर जप्त किए बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ और अवैध शराब. एटीएस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी की अलग-अलग क्षेत्रों में अनेक मादक पदार्थ और शराब तस्कर सक्रिय है. जिस पर एटीएस ने अलग अलग टीम बनाकर दबिश कर कार्रवाई को अंजाम दिया. एटीएस द्वारा जप्त किए गए मादक पदार्थ की तस्करी राजधानी के विभिन्न स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को की जा रही थी.
एटीएस ने बड़ी मात्रा में जप्त किए अवैध शराब और मादक पदार्थ पढ़ेंः सुषमा स्वराज का वो आखिरी ट्वीट...जो लोगों को रुला गया
बता दें कि मादक पदार्थों के खिलाफ एटीएस की टीम ने अलग अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए कानोता थाना इलाके से राधा नामक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 किलो से अधिक का गांजा बरामद किया. इसके साथ ही 100 से अधिक हरियाणा निर्मित अवैध शराब की बोतलें और एक कार बरामद भी की हैं. वहीं विश्वकर्मा थाना इलाके से विष्णु सांसी नामक युवक को गिरफ्तार कर उसकी कार से 103 ग्राम गांजा और 300 से अधिक शराब की बोतलें बरामद की गई.
इसके साथ ही त्रिवेणी नगर से प्रकाश सांसी को गिरफ्तार कर कब्जे से 930 ग्राम गांजा बरामद किया गया. और मानसरोवर थाना इलाके से भी ललित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 100 से अधिक शराब की बोतलें बरामद की. एटीएस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने पूछताछ में इस बात को कबूला है कि वह राजधानी के अलग-अलग इलाकों में लोगों को गांजा और शराब की सप्लाई किया करते हैं. फिलहाल आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है.