जयपुर.न्यायिक सहायक कर्मचारी सुभाष मेहरा की न्यायिक अधिकारी के (serious allegation on presiding officer) घर आत्मदाह से जुड़े मामले में अब सहायक न्यायिक कर्मचारी संघ भी सामने आ गया है. कर्मचारी संघ ने सभी सहायक कर्मचारियों को रोजाना धरना स्थल पर पहुंचे के लिए पाबंद किया है. साथ ही कर्मचारियों की धरना स्थल पर सुबह और शाम के वक्त उपस्थिति दर्ज की जाएगी. यदि वे उपस्थित नहीं होते हैं या सामूहिक अवकाश की अवधि में उसका वेतन बनता है तो यह माना जाएगा कि संबंधित कोर्ट के पीठासीन अधिकारी उससे अपने घर बेगारी करा रहे हैं. ऐसे में उक्त मामले की हाईकोर्ट में शिकायत भेजी जाएगी.
सहायक कर्मचारी संघ की ओर से सुप्रीम कोर्ट को लिखे पत्र में कहा गया कि सहायक कर्मचारी सुभाष मेहरा न्यायिक अधिकारी के (staff self immolation case) घर झाडू, पोछा करते थे और इसके चलते उनकी हत्या हुई है. साथ ही कहा गया कि सहायक कर्मचारी कोर्ट के पीठासीन अधिकारियों के घरों पर बेगारी से त्रस्त हैं. जहां उन पर विभिन्न तरीकों से दबाव डालते हुए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और उसमें फिलहाल तक कोई सुधार नहीं हुआ है.