राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरफिरे ने जूता उतारकर विधानसभा के भीतर उछाला, कहा-मेरी जमानत भजन लाल देंगे - जूता विधानसभा के भीतर उछाल दिया

राजस्थान की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. ऑटो चलाकर विधानसभा के बाहर आया एक सिरफिरा व्यक्ति अपना जूता उछालकर चला गया.

Assembly security breach in Rajasthan
सुरक्षा में चूक का मामला

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 21, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 5:11 PM IST

सिरफिरे ने विधानसभा की ओर क्यों उछाला जूता

जयपुर.राजस्थान की 16वीं विधानसभा के उद्घाटन सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई गुरुवार को दोपहर बाद शुरू हुई. इस दौरान यहां सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. एक सिरफिरा शख्स अपना जूता विधानसभा के भीतर उछालकर चला गया. फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं लगा है. खास बात यह है कि उसने पुलिस के सामने भी जूता फेंकने की बात कही, लेकिन उसे पकड़ने की बजाय वहां से रवाना कर दिया गया.

दरअसल, आज विधानसभा की कार्रवाई की शुरुआत के समय एक सिरफिरा शख्स ऑटो लेकर विधानसभा के पश्चिमी द्वार 5 के सामने पहुंचा. वह ऑटो से उतरकर नीचे आया और कुछ देर बाद अपना जूता विधानसभा के भीतर उछाल दिया. इस सिरफिरे शख्स द्वारा फेंका गया जूता विधानसभा के भीतर खड़ी एक गाड़ी के ऊपर गिरा.

पढ़ें:संसद की सुरक्षा में चूक पर भड़के कई सांसद, कहा- '22 साल बाद भी संसद सुरक्षित नहीं'

केस कर दो भजनलाल देंगे मेरी जमानत: विधानसभा के भीतर जूता उछालने वाला शख्स लगातार बोले जा रहा था. उसने कहा कि केस कर दो. मेरी जमानत भजनलाल देंगे. इस दौरान उसने अपना नाम मंगल बताया. इसी वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी आकर उसे टोकते हुए भी दिखे. लेकिन उसे पकड़ने के बजाए ऑटो साइड में करने की कहकर उसे वहां से हटा दिया गया. फिलहाल, पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

Last Updated : Dec 21, 2023, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details