जयपुर.जिले के आरसीए मैदान पर विधायकों और विधानसभा अधिकारियों के बीच सेमी फाइनल क्रिकेट मुकाबला खेला गया. जिसमें विधानसभा कर्मचारियों की टीम ने विधायकों की टीम को 23 रनों से मैच हरा दिया. जिसमें डिप्टी सीएम सचिन पायलट बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. वही खेलमंत्री ताबड़तोड़ छक्कों की पारी खेलते हुए 45 रन बना कर मैन ऑफ द मैच रहे.
विधानसभा अधिकारियों ने विधायकों को हराया, सचिन पायलट जीरो पर आउट - जयपुर
जयपुर के आरसीए मैदान पर विधायकों और विधानसभा अधिकारियों के बीच सेमी फाइनल क्रिकेट मुकाबला खेला गया. जिसमें विधानसभा कर्मचारियों की टीम ने विधायकों की टीम को 23 रनों से मैच हरा दिया.
पढ़े-अजमेर के जेएलएन अस्पताल में पानी भरने से कर्मचारी परेशान
विधानसभा बजट सत्र के दौरान हो रहे क्रिकेट मैचों में आरसीए मैदान पर पहला सेमीफाइनल विधायकों और विधानसभा अधिकारियों के बीच खेला गया. जिसमें विधानसभा अधिकारियों ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में तीन विकेट पर 133 रन बनाए. जिसमें राम अवतार ने सबसे ज्यादा 35 रन और सोमेंद्र सिंह ने 26 रन का योगदान दिया. विधायकों की ओर से गेंदबाजी में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 1 ओवर में 27 रन दिए. तो वहीं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने 2 ओवर में 13 रन और खेल मंत्री अशोक चांदना ने दो ओवर में 23 रन लुटाएं. साथ ही विधायक टीकाराम जूली को एक विकेट मिला.
पढ़े-डूंगरपुर: मौसम का मिजाज बदला...बारिश से लोगों को मिली राहत
जवाब में स्कोर का पीछा करने उतरी विधायकों की टीम के लिए खेल मंत्री अशोक चांदना ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों में 45 रन बनाए. साथ ही राजनीति में तीखे तेवरों के लिए माने जाने वाले उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जीरो रन पर ही बोल्ड हो गए.
मैच के बाद विजेता टीम को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस दौरान सीपी जोशी ने सभी बीजेपी-कांग्रेस और अन्य विधायको को इस खेल की भावना को आगे बढ़ाने का आह्वान किया और शुभकामनाएं दी.