जयपुर. राजस्थान सहित पांच राज्यों में सोमवार से आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है. भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. माना जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का एलान करेगा.
इन पांच राज्यों में चुनाव : बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयोग ने पिछले दिनों राजस्थान सहित तमाम चुनावी राज्यों में दौरा किया था. सभी राज्यों की चुनावी तैयारियों की रिपोर्ट आने के बाद यह माना जा रहा है कि आज निर्वाचन आयोग इन पांचों राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है. चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही चुनावी राज्यों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी. इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार किसी भी तरह की कोई लोकलुभावन घोषणा इन चुनावी राज्यों में नहीं कर सकते.