जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद 15वीं राजस्थान विधानसभा भंग हो चुकी है. 4 दिसंबर से भंग के आदेश प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिए हैं. इसके साथ ही अब प्रदेश में लगी आदर्श आचार संहिता भी समाप्त हो गई है. बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा को 115 सीटों का बड़ा बहुमत हासिल हुआ है.
राज्यपाल करेंगे प्रमुख दल को आमंत्रित : बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 2023 सम्पन्न हुए हैं, जिनमें राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण चुनाव हुए. इस चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस के खाते में 69 सीटें ही आईं. जबकि अन्य को 15 सीटें प्राप्त हुई हैं. बता दें कि राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर चुनाव हुए थे. एक सीट पर प्रत्याशी की मौत होने के चलते चुनाव स्थागित किए गए थे. चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी प्रमुख दल के रूप में उभर कर सामने आई है. ऐसे में यह माना जा सकता है कि अब एक से दो दिन में राज्यपाल कलराज मिश्र भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे.