जयपुर.मंगलवार को पूरे देश में संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. जयपुर के विभिन्न राजकीय कार्यालयों में भी संविधान दिवस मनाया गया. संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में संविधान के बारे में भी जानकारी दी गई. संविधान दिवस के अवसर पर जयपुर में राजकीय भवनों में भव्य सजावट की गई.
संविधान दिवस पर वित्त भवन, आवास भवन और विद्युत भवन पर रंग-बिरंगी लाईटे लगाकर भव्य सजावट की गई. इसी तरह नेहरू सहकार भवन, राजस्थान उच्च न्यायालय और सचिवालय को सफेद, नीले, हरे, पीले, गुलाबी सहित विभिन्न रंगो की लाईटों से सजाया गया. जबकि राजस्थान विधानसभा को राष्ट्रीय ध्वज के तीनों रंग से सजाया गया.
रंग-बिरंगी लाइटिंग की सजावट को जयपुरवासियों के साथ विदेशी सैलानियों ने भी निहारा. रंग बिरंगी सजावट शहरवासियों के लिए आज आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. मानो ऐसा लग रहा है कि आज फिर से दीपावली का त्यौहार आ गया.