राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संविधान दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों से सराबोर हुआ विधानसभा भवन - Constitution Day Jaipur

संविधान दिवस के अवसर पर जयपुर में राजकीय भवनों में भव्य सजावट की गई. मंगलवार को पूरे देश में संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में संविधान के बारे में भी जानकारी दी गई.

Constitution Day Jaipur, संविधान दिवस जयपुर
संविधान दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों से सराबोर हुआ विधानसभा भवन

By

Published : Nov 27, 2019, 4:01 AM IST

जयपुर.मंगलवार को पूरे देश में संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. जयपुर के विभिन्न राजकीय कार्यालयों में भी संविधान दिवस मनाया गया. संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में संविधान के बारे में भी जानकारी दी गई. संविधान दिवस के अवसर पर जयपुर में राजकीय भवनों में भव्य सजावट की गई.

संविधान दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों से सराबोर हुआ विधानसभा भवन

संविधान दिवस पर वित्त भवन, आवास भवन और विद्युत भवन पर रंग-बिरंगी लाईटे लगाकर भव्य सजावट की गई. इसी तरह नेहरू सहकार भवन, राजस्थान उच्च न्यायालय और सचिवालय को सफेद, नीले, हरे, पीले, गुलाबी सहित विभिन्न रंगो की लाईटों से सजाया गया. जबकि राजस्थान विधानसभा को राष्ट्रीय ध्वज के तीनों रंग से सजाया गया.

रंग-बिरंगी लाइटिंग की सजावट को जयपुरवासियों के साथ विदेशी सैलानियों ने भी निहारा. रंग बिरंगी सजावट शहरवासियों के लिए आज आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. मानो ऐसा लग रहा है कि आज फिर से दीपावली का त्यौहार आ गया.

पढ़ें- यह संविधान हमें गाइड करता है इसे आत्मा से अनुसरण करना चाहिए: सचिन पायलट

बता दें कि भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है. 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था. 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ था. इसके साथ ही भारतीय गणराज्य के इतिहास में नए युग की शुरुआत हुई.

भारत में संविधान दिवस को राष्ट्रीय विधि दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. 26 नवंबर का दिन संविधान के महत्व का प्रसार करने और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों और अवधारणाओं का प्रचार करने के लिए चुना गया था. आज भारतीय संविधान की 70वीं सालगिरह मनाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details