राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चालान काटने की बात पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करके फाड़ी वर्दी, गिरफ्तार

जयपुर के सांगानेर थाना इलाके में एक कार चालक ने चालान काटने की बात पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया (Assault with traffic policeman in Jaipur) है. कार को जब्त कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में पुलिसकर्मी ने मामला दर्ज करवाया है.

Assault with traffic policeman in Jaipur by car driver
चालान काटने की बात पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करके फाड़ी वर्दी

By

Published : Oct 22, 2022, 11:20 PM IST

जयपुर.राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. चालान काटने की बात पर शुक्रवार को कार चालक के साथ विवाद हुआ था. कार चालक और उसके साथियों ने चालान काटने की बात को लेकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ गालीगलौच की और मारपीट में पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट के आधार पर सांगानेर थाना पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार किया (Car driver arrested in Jaipur) है.

ट्रैफिक हेड कांस्टेबल अर्जुन लाल के मुताबिक शुक्रवार को सांगानेर गौशाला के पास साथी कांस्टेबल कजोड़ मल के साथ ड्यूटी पर ट्रैफिक संचालन कर रहे थे. रेड लाइट क्रॉस करके एक कार निकल रही थी. इस दौरान कांस्टेबल कजोड़ मल ने इशारा करके कार को रोकने का प्रयास किया. कार चालक कार को तेज रफ्तार में भगाने का प्रयास कर रहा था. हेड कांस्टेबल अर्जुन लाल ने कार को जैसे-तैसे रूकवाया.

पढ़ें:कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ की मारपीट...फाड़ी वर्दी...7 आरोपी गिरफ्तार

कार चालक ने कार से नीचे उतर कर हेड कांस्टेबल से गालीगलौच शुरू कर दी. हेड कांस्टेबल ने कार चालक से ड्राइविंग लाइसेंस और कार की आरसी दिखाने के लिए कहा तो कार चालक ने सभी डॉक्यूमेंट घर पर होना बताया. इस दौरान गालीगलौच करते हुए कार चालक ने मारपीट करना शुरू कर दी. कार चालक के साथ अन्य लोगों ने पुलिस कांस्टेबल की वर्दी फाड़ दी. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी.

पढ़ें:नाकाबंदी में रोकने पर नाराज हुए स्कूटी सवार युवक और चार युवतियां, पुलिसकर्मियों से मारपीट और वर्दी फाड़ने का आरोप

सूचना मिलते ही सांगानेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कार चालक अशोक खंडेलवाल को हिरासत में लिया गया. कार को भी जब्त किया गया. कार चालक के अन्य साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी अर्जुन लाल की रिपोर्ट पर राजकार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया. कार चालक के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल सांगानेर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details