राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार पर गहलोत का प्रहार, जानिए क्यों उठाया सवाल

Ashok Gehlot Targets Bhajan Government, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को एक ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भारतीय जनता पार्टी की नीति पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजस्थान की जनता का पीड़ा बताते हुए इशारा किया है.

Ex CM Ashok Gehlot
Ex CM Ashok Gehlot

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 25, 2023, 12:51 PM IST

जयपुर. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर राजस्थान की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर एक पोस्ट की है. इस पोस्ट में गहलोत ने मौजूदा भजनलाल शर्मा की सरकार को निशाने पर लिया है. गहलोत ने मंत्रिमंडल के गठन में हो रही देरी को लेकर शासन व्यवस्था में आए ठहराव का जिक्र किया और मांग की है कि जल्द से जल्द प्रदेश में सरकार का कामकाज चल सके. इस दौरान एक और फैसले को लेकर भी गहलोत में अपनी पीड़ा जाहिर की.

जनता निराश हो रही है - गहलोत : अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में अशोक गहलोत ने लिखा कि जनता में अब निराशा व्याप्त होने लगी है, क्योंकि राजस्थान की जनता ने 3 दिसंबर को BJP को स्पष्ट जनादेश दिया पर 22 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ है, जिससे शासन संचालन में ठहराव की स्थिति आ गई है. हर विभाग भी असमंजस की स्थिति में हैं. जनता देख रही है कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए किन मंत्रियों के पास जाएं. गहलोत ने मांग की है कि जल्द से जल्द मंत्रिमंडल गठन होना चाहिए, जिससे सरकार का कामकाज सुचारू रूप से चल सके.

पढ़ें :एक्शन में सीएम भजनलाल, SMS अस्पताल में औचक निरीक्षण, अधीक्षक सहित सीनियर डॉक्टर नदारद

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि मीडिया के माध्यम से ये भी जानकारी में आया है कि चिरंजीवी योजना में निजी अस्पतालों द्वारा इलाज नहीं किया जा रहा है. वर्तमान सरकार को हमारी सरकार की योजनाओं को लेकर भी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, जिससे जनता को परेशानी ना हो और कोई नई व्यवस्था लागू होने तक पूर्ववत व्यवस्था चालू रखनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details