जयपुर. देशभर में आज बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई जा रही है. राजधानी जयपुर में भी अलग-अलग संगठनों की ओर कार्यक्रम किए जा रहे हैं. अम्बेडकर सर्किल पर बाबासाहेब की प्रतिमा पर राजनीतिक दलों के नेताओं ने पुष्पांजलि की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, आप के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा सहित कई नेता पुष्पांजलि देने पहुंचे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर हमला बोला. गहलोत ने कहा कि आज देश के मूल संविधान की भावनाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. देश मे आज नॉन वॉयलेन्स की जरूरत है.
बीजेपी फासिस्ट संगठन - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज देश में बाबा साहेब ने संदेश याद करने की जरूरत है. बाबा साहेब ने शिक्षा, संघर्ष का संदेश दिया. आज उनके मूल विचारों को अमल में लाने की जरूरत है. बाबा साहेब के विचारों को अमल में लाया जाए तो देश को आगे बढ़ाया जा सकता है. गहलोत ने कहा कि आज जो माहौल देश में बन रहा है, उससे देश का लोकतंत्र खतरे में है. संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बीजेपी फासिस्ट संगठन के रूप में काम कर रही है, लोकतंत्र को वो मान नहीं रही है. हमारी लड़ाई कोई बीजेपी से नहीं है, बल्कि हमारी लड़ाई विचारधारा की है. देश मे अशांति की नहीं, बल्कि शांति की जरूरत है.