जयपुर.राजस्थान की जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए 24 अप्रैल सोमवार से राज्य सरकार 'महंगाई राहत कैंप' लगाने जा रही है. इस कैंप के जरिए आम जनता सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेगी. प्रदेश में जहां 2700 कैंप लगेंगे, वहीं जयपुर में 44 स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे. हालांकि, इन शिविरों की सफलता पर मंत्रालयिक कर्मचारियों और सूचना सहायकों की हड़ताल के काले बादल मंडरा रहे हैं.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना, 500 रुपये में गैस का सिलेंडर, अन्नपूर्णा खाद्य पैकेट, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना और बढ़ी हुई पेंशन राशि जैसे योजनाओं को लेकर राज्य सरकार की ओर से महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहे हैं. जिसमें रजिस्ट्रेशन कराने पर प्रदेशवासियों को राज्य सरकार की करीब 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. प्रदेश भर में ये कैंप राजकीय अस्पताल, गैस एजेंसी, प्रमुख बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जिला प्रशासन कार्यालय, नगरीय निकाय कार्यालय और विभिन्न सामुदायिक केंद्रों पर लगेंगे.
पढ़ें :कांग्रेस की महंगाई राहत शिविर पर राजेंद्र राठौड़ का तंज, कहा- जनता से पहले सरकार अपनों से पा लेती राहत तो होता उचित
जयपुर जिले की अगर बात करें तो यहां 22 कैंप पंचायत क्षेत्रों में जबकि 22 कैंप शहरी क्षेत्र में वार्डों में लगाए जाएंगे. 30 जून तक लगने वाले महंगाई राहत कैंप एक स्थान पर दो ही दिन लगेगा, जहां लाभार्थी जन आधार कार्ड, बिजली का बिल, गैस कनेक्शन डायरी, जॉब कार्ड, आय का घोषणा पत्र ले जाकर अपना पंजीकरण करा सकेगा. इस पंजीकरण के बाद सरकार की 10 बड़ी योजनाओं की सूचना लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर दी जाएगी, जिसका वो लाभ ले सकेंगे. ये कैम्प सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक लगेंगे.
राजधानी में यहां लगेंगे कैंप : 24 और 25 अप्रैल को ग्रेटर निगम क्षेत्र के मुरलीपुरा जोन में नींदड़ सामुदायिक केन्द्र भवन, विद्याधर नगर जोन में जेडीए सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 2, झोटवाड़ा जोन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरनाथपुरा निवारू रोड, सांगानेर जोन में नवदेश्वर महादेव पार्क सामुदायिक केन्द्र महारानी फार्म दुर्गापुरा, जगतपुरा जोन में पार्षद कार्यालय श्मशान घाट के पास बुद्धसिंहपुरा, मालवीय नगर जोन में सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 5, मानसरोवर जोन में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मान्यावास में आयोजित किया जाएगा. जबकि हेरिटेज निगम क्षेत्र में हवामहल जोन में फायर स्टेशन कुंडा आमेर, सिविल लाइंस जोन में शिव मंदिर वाल्मीकि पार्क 64 क्वार्टर, किशनपोल जोन में हाजिरी का मेहरो की नदी चौकड़ी रामचंद्र जी, आदर्श नगर जोन में सामुदायिक केंद्र वन विहार कॉलोनी ईदगाह दिल्ली रोड पर कैंप लगाए जाएंगे.
इन्हीं महंगाई राहत कैंप में प्रशासन शहरों के संग अभियान और प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत डेस्क भी लगाई जाएगी, साथ ही ग्रामीण रोजगार और शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत जॉब कार्ड भी वितरित किए जाएंगे. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पंजीकरण भी किए जा सकेंगे. यहीं पशु पालकों का पंजीकरण कर बीमा, चिरंजीवी योजना के तहत सेहत बीमा और दुर्घटना बीमा का रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकेगा. इन्हीं कैम्प में शिक्षा महकमे की डेस्क भी लगेगी, जहां सरकारी स्कूलों की जमीन के पट्टे से लेकर छात्रों का नए सत्र में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकेगा.
हालांकि, चुनावी वर्ष में राज्य के विभिन्न कर्मचारी संगठन सरकार के खिलाफ आंदोलनरत भी है. इनमें सरपंच संघ से लेकर मंत्रालयिक कर्मचारी, राजस्व कर्मी, आईटी कर्मी, वीडीओ शामिल हैं, जिनकी मांगों पर यदि सहमति नहीं बनी, तो इन कैंपों के जरिए राज्य सरकार प्रदेश वासियों को जो राहत पहुंचाना चाहती है, वो खटाई में पड़ सकती है.