जयपुर. विधानसभा चुनाव के बीच प्रदेश की गहलोत सरकार ब्यूरोक्रेसी को मुस्तैद करने में लगी हुई है. यही वजह है कि सीएम लगातार अफसरों को नई जिम्मेदारी दे रहे हैं. गुरुवार मध्य रात्रि एक बार फिर सरकार ने प्रशासनिक बड़े में बड़ा बदलाव किया. तबादला सूची में ज्यादातर अफसर वह है जो अपने तबादले से नाखुश हैं उनका तबादला निरस्त किया गया है, इसमें 7 आईएएस अधिकारियों के विभाग बदले गए. वहीं, चार नवगठित जिलों में विशेष अधिकारी नियुक्त किए गए. साथ ही भ्रष्टाचार के मामलों में घिरे आईएएस प्रतीक झाझड़िया का भी विभाग बदला गया है.
ये हुई तबादला सूची जारी : कार्मिक विभाग की ओर से देर रात हुए 7 IAS के तबादलों हुई, जिसमें पांच अधिकारियों का 4 दिनों में दूसरी बार तबादला हुआ है. इस क्रम में सुबीर कुमार का राज्यपाल प्रमुख सचिव पद से किया तबादला निरस्त, तो आलोक गुप्ता का प्रशासनिक सुधार और जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग प्रमुख सचिव पद से किया गया. तबादला निरस्त, भानुप्रकाश एटूरू, राजेन्द्र शेखावत, करण सिंह, अक्षय गोदारा और टीकमचंद बोहरा का बदला जिम्मा, भानुप्रकाश को आयुर्वेद पहले दिया था. भारतीय चिकित्सा पद्धति के साथ TAD का भी जिम्मा, लेकिन अब उनके पास सिर्फ आयुर्वेद भारतीय चिकित्सा पद्धति का जिम्मा है. इसी तरह राजेंद्र शेखावत का एचसीएम रीपा से अब नगर निगम जयपुर हेरिटेज आयुक्त पद पर ट्रांसफर. वहीं, नगर निगम जयपुर हेरिटेज आयुक्त पद पर तबादला किए गए अक्षय गोदारा को वाणिज्य कर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया, तो करण सिंह अब राज्य निर्वाचन आयोग सचिव के बजाय अब श्रम विभाग में विशिष्ट सचिव बनाया गया है.