राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करप्शन में घिरे अफसर प्रतीक का बदला विभाग, गहलोत सरकार ने आधी रात को 11 IAS का किया तबादला, देखें लिस्ट

प्रदेश की गहलोत सरकार ने मध्य रात्रि एक बार फिर प्रशासनिक बड़े में बदलाव किया है. कार्मिक विभाग की ओर से दो तबादला सूची जारी की गई, जिसमें 7 आईएएस के विभाग बदले गए. वहीं, चार नवगठित जिलों में विशेष अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

IAS Transfer in Rajasthan
IAS Transfer in Rajasthan

By

Published : May 19, 2023, 7:22 AM IST

Updated : May 19, 2023, 7:29 AM IST

जयपुर. विधानसभा चुनाव के बीच प्रदेश की गहलोत सरकार ब्यूरोक्रेसी को मुस्तैद करने में लगी हुई है. यही वजह है कि सीएम लगातार अफसरों को नई जिम्मेदारी दे रहे हैं. गुरुवार मध्य रात्रि एक बार फिर सरकार ने प्रशासनिक बड़े में बड़ा बदलाव किया. तबादला सूची में ज्यादातर अफसर वह है जो अपने तबादले से नाखुश हैं उनका तबादला निरस्त किया गया है, इसमें 7 आईएएस अधिकारियों के विभाग बदले गए. वहीं, चार नवगठित जिलों में विशेष अधिकारी नियुक्त किए गए. साथ ही भ्रष्टाचार के मामलों में घिरे आईएएस प्रतीक झाझड़िया का भी विभाग बदला गया है.

ये हुई तबादला सूची जारी : कार्मिक विभाग की ओर से देर रात हुए 7 IAS के तबादलों हुई, जिसमें पांच अधिकारियों का 4 दिनों में दूसरी बार तबादला हुआ है. इस क्रम में सुबीर कुमार का राज्यपाल प्रमुख सचिव पद से किया तबादला निरस्त, तो आलोक गुप्ता का प्रशासनिक सुधार और जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग प्रमुख सचिव पद से किया गया. तबादला निरस्त, भानुप्रकाश एटूरू, राजेन्द्र शेखावत, करण सिंह, अक्षय गोदारा और टीकमचंद बोहरा का बदला जिम्मा, भानुप्रकाश को आयुर्वेद पहले दिया था. भारतीय चिकित्सा पद्धति के साथ TAD का भी जिम्मा, लेकिन अब उनके पास सिर्फ आयुर्वेद भारतीय चिकित्सा पद्धति का जिम्मा है. इसी तरह राजेंद्र शेखावत का एचसीएम रीपा से अब नगर निगम जयपुर हेरिटेज आयुक्त पद पर ट्रांसफर. वहीं, नगर निगम जयपुर हेरिटेज आयुक्त पद पर तबादला किए गए अक्षय गोदारा को वाणिज्य कर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया, तो करण सिंह अब राज्य निर्वाचन आयोग सचिव के बजाय अब श्रम विभाग में विशिष्ट सचिव बनाया गया है.

पढ़ें:74 IAS transfer list: 74 आईएएस की तबादला सूची जारी, 15 नव घोषित जिलों में विशेषाधिकारी नियुक्त

नवगठित जिलों में भी बदलाव : गहलोत सरकार ने नवगठित जिलों में भी 4 विशेष अधिकारियों को लगाया है. इनमें से तीन विशेष अधिकारियों जिले बदले गए हैं इनमें से हरजी लाल अटल अब सांचौर के बजाय नीमकाथाना के OSD, पूजा कुमारी पार्थ नीमकाथाना के बजाय अब सांचौर की OSD होंगी. सीताराम जाट अनूपगढ़ के बजाय अब डीडवाना-कुचामन के OSD बनाये गए. जबकि नम्रता वृष्णि का डीडवाना-कुचामन OSD के पद पर तबादला निरस्त किया, उनकी जगह अब सीताराम जाट को डीडवाना कुचामन का OSD बनाया, जबकि कल्पना अग्रवाल को अनूपगढ़ में OSD बनाया गया. बता दें कि सरकार ने 15 मई के तबादलों सूची जारी की थी, इनमें से अपने तबादले से नाखुश अधिकारियों का एडजस्टमेंट किया गया है.

Last Updated : May 19, 2023, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details