दिल्ली/जयपुर. आज सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. उस बैठक के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी में हुए फैसलों को लेकर अपनी बात रखी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जातिगत जनगणना करवाना कांग्रेस पार्टी की मोदी सरकार से मांग है, लेकिन अगर मोदी सरकार जातिगत जनगणना नहीं करवाती है तो फिर हमारी सरकार बनने के बाद हम यह काम करवाएंगे. इस दौरान पांच राज्यों के चुनाव को लेकर भी राहुल गांधी ने अपनी राय रखी और राजस्थान के हेल्थ केयर सिस्टम को ऐतिहासिक बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में गहलोत ने जो हेल्थ केयर का स्ट्रक्चर बनाया, शायद वह दुनिया का सबसे ऐतिहासिक हेल्थ केयर का सिस्टम बनाया है. राजस्थान की सरकार ने गरीबों के लिए जो काम किया है वह भी ऐतिहासिक काम है.
कांग्रेस नेता एवं एआईसीसी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान के हेल्थ केयर सिस्टम को कांग्रेस पार्टी पूरे देश में लागू करवाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक की पांच सोशल गारंटी एवं छत्तीसगढ़ में किसानों के हित करवाए गए काम को भी ऐतिहासिक बताते हुए पूरे देश में इसे लागू करने की बात कही. राहुल गांधी ने इस दौरान यह भी कहा कि जातिगत जनगणना के साथ ही कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह आर्थिक सर्वे भी करवाएगी ताकि जिसका जितना अधिकार है उसे उतना मिल सके.