जयपुर. अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश में 10 नई नगर पालिकाओं का गठन किया गया है. साथ ही फतेहपुर नगर पालिका को क्रमोन्नत कर नगर परिषद बनाया है. इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक हृदेश कुमार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए और मानकों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने नई नगर पालिकाओं का गठन किया है. सभी नगर पालिकाएं चतुर्थ श्रेणी की होंगी.
स्वायत्त शासन विभाग ने बूंदी जिले में दो, दौसा में तीन, करौली, सवाई माधोपुर, झुंझुनू, भीलवाड़ा और जोधपुर में एक-एक नई नगरपालिका बनाई है. अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि जिन ग्राम पंचायतों को नगरपालिका बनाया गया है उनके संपूर्ण क्षेत्र के साथ-साथ आसपास राजस्व सीमा क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों को भी जोड़ा गया है. साथ ही स्पष्ट किया गया है कि इन ग्राम पंचायतों में जो ग्राम पंचायत सबसे बड़ी थी, उसका सरपंच नवगठित नगर पालिका में अध्यक्ष होगा. इसके अलावा वार्ड पंचों को वार्ड सदस्य समझा जाएगा.
बता दें कि स्थानीय निकाय निदेशालय ने प्रदेश में नगर पालिका के गठन के लिए 2021 में नए मापदंड को तय किए थे. जिसमें जनसंख्या, आजीविका, प्रति व्यक्ति आय और अन्य मानक शामिल किए गए थे. जिनके आधार पर राज्य सरकार की ओर से अब तक 54 नई नगर पालिकाओं का गठन किया जा चुका है. जिससे प्रदेश में 250 नगरीय निकाय हो गए हैं.