राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में एक साथ 10 नई नगरपालिकाओं का गठन, फतेहपुर नगर पालिका को क्रमोन्नत कर बनाया नगर परिषद - Rajasthan Municipal Act 2009

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए और मानकों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने नई नगर पालिकाओं का गठन किया है. सभी नगर पालिकाएं चतुर्थ श्रेणी की होंगी.

Gehlot government announced new municipality
Gehlot government announced new municipality

By

Published : Apr 20, 2023, 6:41 AM IST

जयपुर. अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश में 10 नई नगर पालिकाओं का गठन किया गया है. साथ ही फतेहपुर नगर पालिका को क्रमोन्नत कर नगर परिषद बनाया है. इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक हृदेश कुमार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए और मानकों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने नई नगर पालिकाओं का गठन किया है. सभी नगर पालिकाएं चतुर्थ श्रेणी की होंगी.

स्वायत्त शासन विभाग ने बूंदी जिले में दो, दौसा में तीन, करौली, सवाई माधोपुर, झुंझुनू, भीलवाड़ा और जोधपुर में एक-एक नई नगरपालिका बनाई है. अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि जिन ग्राम पंचायतों को नगरपालिका बनाया गया है उनके संपूर्ण क्षेत्र के साथ-साथ आसपास राजस्व सीमा क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों को भी जोड़ा गया है. साथ ही स्पष्ट किया गया है कि इन ग्राम पंचायतों में जो ग्राम पंचायत सबसे बड़ी थी, उसका सरपंच नवगठित नगर पालिका में अध्यक्ष होगा. इसके अलावा वार्ड पंचों को वार्ड सदस्य समझा जाएगा.

ये हैं नई नगर पालिकाएं

बता दें कि स्थानीय निकाय निदेशालय ने प्रदेश में नगर पालिका के गठन के लिए 2021 में नए मापदंड को तय किए थे. जिसमें जनसंख्या, आजीविका, प्रति व्यक्ति आय और अन्य मानक शामिल किए गए थे. जिनके आधार पर राज्य सरकार की ओर से अब तक 54 नई नगर पालिकाओं का गठन किया जा चुका है. जिससे प्रदेश में 250 नगरीय निकाय हो गए हैं.

वहीं, स्वायत्त शासन विभाग ने राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए फतेहपुर नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत करने की भी अधिसूचना जारी की है. वहीं नीमकाथाना नगरपालिका को चतुर्थ श्रेणी से द्वितीय श्रेणी नगरपालिका में क्रमोन्नत किया गया है. जबकि खैरथल नगरपालिका को तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी में और शाहपुरा नगर पालिका को चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी नगरपालिका में क्रमोन्नत करने की अधिसूचना भी जारी की गई है.

पढ़ें :new districts in rajasthan: 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा, राजस्थान में अब 50 जिले

17 मार्च 2023 को 19 नए जिलों की घोषणा : सीएम अशोक गहलोत ने इससे पहले प्रदेश में 19 नए जिलों के गठन की घोषणा की थी. साथ ही सीकर, बांसवाड़ा और पाली के रूप में तीन नए संभाग का भी ऐलान किया था. राजस्थान में 19 नए जिलों के बाद अब कुल जिलों की संख्या 50 हो जाएगी. जबकि संभाग मुख्यालयों की संख्या 10 हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details