राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जादूगर तो मैं हूं, फिर जो बुलेट ट्रेन चलने वाली थी, उसे मोदी जी ने कैसे गायब कर दिया : गहलोत

जयपुर शहर से प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने मोदी सरकार पर तंज कसे. उन्होंने मोदी सरकार पर वायदाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पिछले पांच साल के कार्यकाल को लेकर घेराबंदी की.

अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर लगाया वायदाखिलाफी का आरोप

By

Published : May 2, 2019, 2:58 AM IST

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में खिलाना और मोदी जी से सच बुलवाना असंभव है. गहलोत शास्त्री नगर में जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के समर्थन में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने हर मुद्दे पर मोदी पर तंज कसने की कोशिश की है.

अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुलेट ट्रेन पर भी चुटकी ली उन्होंने कहा की जादूगर तो मैं हूं और बुलेट ट्रेन नरेंद्र मोदी ने गायब कर दी उनकी बुलेट ट्रेन कहां है कुछ पता नहीं है. अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछले चुनाव में असत्य और झूठ का माहौल बना दिया जिसके कारण कांग्रेस की हार हुई.

अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर लगाया वायदाखिलाफी का आरोप

गहलोत ने देश के महत्वपूर्ण संस्थानों के दुरूपयोग से लेकर पांच साल पहले किए मोदी सरकार के हर वादे पर उनके खिलाफ घेराबंदी की. उन्होंने कहा ना तो काला धन वापस आया, ना महंगाई कम हुई, ना दो करोड़ लोगों को रोजगार मिला और ना ही कोई स्मार्ट सिटी बनी. नरेंद्र मोदी 5 साल तक जुमलेबाजी करते रहे. वे हमेशा मां- बेटे, मां-बेटे की माला जपते रहते है.

गहलोत ने कहा मोदी जी आपकी हिम्मत कैसे हुई मुझ पर आरोप लगाने की क्योंकि मुझे भी सात लाख लोगों ने चुना है. उन्होंने कहा जैसे मोदी आपकों देश की जनता ने चुना है ठीक वैसे ही मुझे भी प्रदेश की जनता ने चुना है.

18 लाख किसानों के कर्ज माफ हो गए मोदी जी-
जयपुर की सभा में मोदी जी ने कहा है कि सरकार को बने 100 दिन हो गए हैं लेकिन कर्ज माफ नहीं हुए. इसका उत्तर देते हुए गहलोत ने कहा कि 18 लाख किसानों के कर्ज माफ हो गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. गहलोत ने कहा कि मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में खिलाना और मोदी जी से सच बुलवाना असंभव है.

महेश जोशी ने लगवाये चौकीदार चोर है के नारे-
मुख्यमंत्री को सुनने के लिए सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. भीड़ में बच्चों से लेकर बड़े तक मौजूद थे. सभा में बीच बीच में लोग चौकीदार चोर है के नारे भी लगा रहे थे. मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद सभा के अंत में विधायक महेश जोशी ने लोगों से चौकीदार चोर है के नारे भी लगवाए. सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश सह प्रभारी विवेक बंसल, विधायक महेश जोशी, कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details