जयपुर. 10 मई को कर्नाटक विधानसभा के चुनाव होने हैं. 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे, लेकिन कर्नाटक चुनाव और उसके नतीजे का इंतजार जितना कर्नाटक में हो रहा है, उतना ही इंतजार राजस्थान कांग्रेस में भी चल रहा है. चाहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रही राजनीतिक रस्साकशी पर आलाकमान का अंतिम फैसला हो या फिर राजस्थान में बीते ढाई साल से पेंडिंग चल रहे जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां हो. माना जा रहा है कि सभी फैसले अब कर्नाटक चुनाव के नतीजों के बाद लिए जाएंगे और इन नतीजों का इंतजार सबसे ज्यादा पायलट और गहलोत समर्थक नेता टकटकी लगाकर कर रहे हैं. सभी को इंतजार है कि कर्नाटक का फैसला हो, उसके बाद राजस्थान पर भी आलाकमान अंतिम फैसला ले.
बता दें कि सचिन पायलट ने जब 11 अप्रैल को पूर्वर्ती वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जयपुर में अनशन किया था तो सियासी हलकों में चर्चा शुरू हो गई थी कि कांग्रेस पार्टी सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है, लेकिन संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने सचिन पायलट से न केवल उस मामले में चर्चा कर उनके पक्ष को जाना, बल्कि कांग्रेस आलाकमान ने इस मामले को कर्नाटक चुनाव तक पेंडिंग भी कर दिया. ऐसे में अब चाहे पायलट समर्थक हो या गहलोत समर्थक हर किसी को इंतजार है कि कर्नाटक चुनाव के बाद राजस्थान को लेकर कांग्रेस आलाकमान क्या फैसला करता है?
कर्नाटक जीते तो आलकमान होगा ताकतवर-कर्नाटक चुनाव के नतीजे भले ही कोई भी आए, लेकिन एक बात तो साफ है कि अब राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे में कोई परिवर्तन हो इसकी संभावना ना के बराबर है. लेकिन अगर कर्नाटक चुनाव में पार्टी जीत दर्ज करती है तो इसका असर राजस्थान पर यह देखने को मिलेगा कांग्रेस आलाकमान मजबूत होगा और विधानसभा चुनाव से जुड़े फैसले कांग्रेस आलाकमान ही लेगा. अगर पार्टी कर्नाटक में चुनाव जीत जाती है तो सचिन पायलट के लिए भी आगे के रास्ते खुल सकते हैं और जहां एक और कहा जा रहा है कि गहलोत चाहते हैं कि 11 अप्रैल को अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन करने वाले पायलट पर पार्टी कार्रवाई करें, उस कार्रवाई की जगह कर्नाटक चुनाव जीतने पर कांग्रेस पार्टी सचिन पायलट की भूमिका 2023 के विधानसभा चुनाव में क्या होगी यह फाइनल कर देगी, लेकिन अगर कर्नाटक चुनाव में नतीजे कांग्रेस के पक्ष में नहीं आते हैं तो फिर यह साफ है की पार्टी में गहलोत के अनुसार ही सारे फैसले हो सकते हैं.
पढ़ें: मैंने गहलोत साहब को कहा, दिल निकालकर दे दो तो भी लोग कहेंगे मजा नहीं आया: प्रताप सिंह खाचरियावास
गहलोत आज गए कर्नाटक चुनाव में- कर्नाटक चुनाव के लिए राजस्थान से अशोक गहलोत एक मात्र नेता हैं, जिन्हें स्टार प्रचारक बनाया गया है. आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनाव में प्रचार के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ 2 दिन के लिए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए रवाना हुए हैं. गहलोत 11:45 पर बैंगलुरू पहुंचेंगे और आज शाम 4:30 बजे बसवांगुड़ी मे जनसभा कर शाम 6 बजे गांधीनगर विधानसभा में जनसभा करेंगे, गहलोत रात्रि विश्राम बेंगलुरु में करेंगे, तो 2 मई को गहलोत, डोटासरा के साथ मंगलोर जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे विधानसभा क्षेत्र कांप और शाम 5:45 बजे मेंगलुरु नॉर्थ में जनसभा कर 2 मई की रात 10 बजे जयपुर पहुंचेंगे. इधर 3 मई को वित्त मंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के अवसर पर गहलोत समर्थक राजस्थान में जगह-जगह रक्तदान शिविर लगाकर बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे है.