राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाना बिल्कुल गलत हैः सीएम गहलोत - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाने के बाद एक बड़ी चूक सामने आई थी. जिस पर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि गांधी परिवार के 2 लोग पहले ही प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में जो केंद्र सरकार ने एसपीजी सुरक्षा हटाई है वो बिल्कुल गलत है.

जयपुर की खबर, SPG Security, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधीमुख्यमंत्री अशोक गहलोत
गहलोत ने कहा कि प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा को हटाना गलत है

By

Published : Dec 3, 2019, 5:27 PM IST

जयपुर.कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा से एसपीजी हटाने के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था में एक गंभीर चूक का मामला सामने आया है. जिस पर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कहा कि जब राजीव गांधी की हत्या हुई थी तब जो आयोग का गठन किया था उसमें जीएस शर्मा सीजीए थे.

गहलोत ने कहा कि प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा को हटाना गलत है

शर्मा ने उस समय कहा था कि राजीव गांधी की एसपीजी सुरक्षा नहीं हटाई जाती तो उनकी जान बच सकती थी. गहलोत ने कहा कि गांधी परिवार के 2 लोग प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए अपनी जान दे चुके हैं. इसलिए जो एसपीजी सुरक्षा प्रियंका गांधी की हटाई है उसका क्या तुक है.

पढ़ें- जवाहर कला केंद्र में शुरू हुआ 15 दिवसीय आदि मोहत्सव

गहलोत ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था हटाने का कोई तुक नहीं निकला है. उन्होंने कहा कि कई ऐसी जगह जाना पड़ता है. जहां पर एसपीजी और सिक्योरिटी सुरक्षा नहीं जा पाती हैं. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से जो आर्गुमेंट लगाए जा रहे हैं वह सभी बेबुनियाद है. गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार केवल आह्वान कर सकती थी. लेकिन केंद्र सरकार ने जो सिक्योरिटी हटाई है वह बिल्कुल गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details