राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओवैसी का पायलट पर पलटवार, कहा- हरियाणा जाकर छिपने वाला नहीं, बेफिक्र रहिए, राजस्थान आता रहूंगा - rajasthan hindi news

सचिन पायलट के गायब रहने वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- हम महज मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए मोदी के आशीर्वाद से हरियाणा जाकर नहीं छिपे थे.

Asaduddin Owaisi targets Sachin Pilot
ओवैसी का पायलट पर पलटवार

By

Published : Feb 22, 2023, 8:04 PM IST

असदुद्दीन ओवैसी ने सचिन पायलट पर साधा निशाना, सुनिए क्या कहा

जयपुर.एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया. ओवैसी ने सचिन पायलट पर तंज कसते हुए लिखा- मेरी यू-टर्न की आदत बिलकुल भी नहीं है. बेफिक्र रहिए, मैं राजस्थान आता रहूंगा. टोंक के लोगों को आज कल उनका विधायक क्यों नजर नहीं आ रहा है? जुनैद-नासिर का कत्ल चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि इंसाफ का सवाल है. इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा- पायलट साहब, हम उसूली और बुनियादी तौर पर हमेशा से ही भाजपा का विरोध कर रहे हैं. हम कांग्रेस की तरह नहीं जो संसद में मोदी सरकार के कानूनों का समर्थन करे. न ही हम महज मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए मोदी के आशीर्वाद से हरियाणा जाकर छिपे थे.

असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर तीखा हमला करते हुए एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- हमने जुनैद नासिर के हत्यारों के समर्थन में महापंचायत देखी है, लेकिन हत्या की निंदा या विरोध करते हुए एक छोटी सी सभा भी नहीं देखी. जिस समाज के नाम पर गौ आतंक किया जा रहा है, क्या उस समाज को आतंक की साफ तौर पर निंदा नहीं करनी चाहिए?.

असदुद्दीन ओवैसी बनाम सचिन पायलट

पढ़ें:Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने पीएम मोदी और ओवैसी पर साधा निशाना, बोले- 4 साल से कहां थे दोनों

सचिन पायलट ने क्या था जानिए: बता दें कि राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने श्रीगंगानगर में सोमवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा था. पायलट ने कहा था कि फरवरी का महीना हर बार आता है, लेकिन इस बार फरवरी का महीना चुनावी साल में है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौसा जा रहे हैं और असदुद्दीन ओवैसी टोंक जा रहे हैं. पायलट ने पीएम मोदी और ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा था कि ये दोनों नेता 4 साल तक गायब थे और अब जब चुनाव आ गया है तो बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं, मजहब और धर्म की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि मैं दावा करता हूं कि जिस तरह से यह चुनाव से पहले दोनों नेता दिखाई नहीं दे रहे थे. राजस्थान में जब चुनाव समाप्त हो जाएगा उसके बाद भी दोनों नेता यहां से गायब हो जाएंगे.

असदुद्दीन ओवैसी ने सचिन पायलट साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details