जयपुर. एआईएमआईएम (AIMIM) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आज से राजस्थान के चुनावी मिजाज को भांपने की शुरुआत (Asaduddin Owaisi in Rajasthan) कर दी है. ओवेसी ने बुधवार को जयपुर की मुस्लिम बाहुल्य सीटों में से एक किशनपोल विधानसभा में लोगों से मुलाकात कर जनसंपर्क किया. इस दौरान ओवैसी ने पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में ज्ञानवापी मामले के साथ ही हिजाब समेत मदरसों के सर्वे कराए जाने के मुद्दों पर चर्चा करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा.
बाबरी को आधार बनाकर ज्ञानवापी का हुआ गलत फैसलाःज्ञानवापी मामले को लेकर भी ओवैसी ने कहा कि जब बाबरी मस्जिद का फैसला आया था, उस वक्त हमने कह दिया था कि यह फैसला सही नहीं है. बाबरी मस्जिद के फैसले के आधार पर और भी मस्जिदों को निशाना बनाया जाएगा. जिसके बाद ज्ञानवापी और अब दूसरी मस्जिदों की तरफ देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर जिस तरह की बात सामने आ रही है ,उसमें भी हम लोग साफ कर देना चाहते हैं कि आगे और दूसरी मस्जिदों को टारगेट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मस्जिदों को लेकर फैसले दिए जा रहे हैं, उनमें एक ही पक्ष को ढंग से सुना जा रहा है दूसरे पक्ष की दलीलों को देखा नहीं जा रहा और सबूतों को अनदेखा किया जा रहा है.
पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना- इस दौरान ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. हम लोग बात करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनके पास समय नहीं है. हिजाब का जिक्र कुरान में भी किया गया है. महिलाओं को AIMIM हर जगह तवज्जो देती है. हिजाब पहनने से किसी को परेशानी हो रही है तो हम क्या कर सकते हैं. हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट का क्या फैसला होता है, बाद में देखा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री चीते से भी ज्यादा दौड़ते हुए मुद्दों को छोड़ देते हैं. बेरोजगारी महंगाई पर बात नहीं करते और दौड़ लगा देते हैं. प्रधानमंत्री चीते के साथ जन्मदिन मनाएं, लेकिन जनता का भी ध्यान रखें.
हिजाब को बेवजह दे रहे तूलः ओवैसी ने जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि हिजाब मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है. हिजाब पहनने का हक हमारी लड़कियों को है. जिसका जिक्र कुरान और हदीस में भी है. लेकिन बीजेपी इसे मुद्दा बनाकर राजनीति कर रही है. हैदराबाद मुक्ति दिवस को लेकर ओवैसी ने कहा कि आरएसएस और भाजपा इस मामले पर राजनीति कर रहे हैं. हैदराबाद जो मुक्त हुआ था उस समय संघ कहीं नहीं था, उस वक्त भी 20 से 40 लोगों का कत्ल हुआ था जिसका रिपोर्ट में जिक्र है.
पढ़ें- ओवैसी की नजर डोटासरा के शेखावाटी पर, कांग्रेस के लिए चुनौती