जयपुर. भाजपा कार्यसमिति की बैठक 12 और 13 नवंबर को झुंझुनू में (BJP Working Committee meeting in Jhunjhunu) होगी. शेखावाटी संभाग में हो रही इस बैठक में गहलोत सरकार के खिलाफ होने वाली आक्रोश शैली की रणनीति पर चर्चा होगी. लेकिन इससे पहले प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह जयपुर दौरे पर हैं और इस दौरान वो बूथ अभियान प्रभारियों की कार्यशाला को संबोधित करेंगे. साथ ही सरदार शहर उपचुनाव को लेकर भी चर्चा होगी.
राजनीतिक प्रस्ताव का अनुमोदन: प्रदेश भाजपा के आगामी कार्यक्रमों और आगे की रणनीति तैयार करने को लेकर 12 और 13 नवंबर को झुंझुनूं में प्रस्तावित भाजपा कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में लिए गए प्रस्ताव पर चर्चा होगी. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की रूपरेखा पर भी इस बैठक पर मंथन होगा. माना जा रहा है कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक दर्जन से ज्यादा राजनीतिक प्रस्ताव को अनुमोदन किया जा सकता है.
पढ़ें:Bjp Color politics भाजपा का दुपट्टा हुआ भगवामय, हरा रंग धीरे-धीरे गायब..क्या है वजह!
सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली पर मंथन: भाजपा की प्रस्तावित कार्यसमिति की बैठक में खासतौर से गहलोत सरकार के खिलाफ 17 नवंबर से होने वाली आक्रोश रैलियों की तैयारियों पर भी चर्चा होगी. बीजेपी गहलोत सरकार के 4 साल पूरे होने पर प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में आक्रोश रैली की तैयारियों को लेकर भी लेकर भी कार्यसमिति की बैठक में चर्चा होगी. गहलोत सरकार के 4 साल 17 नवंबर को पूरे होंगे, उस दिन एक बड़ी जनसभा भी जयपुर में आयोजित होगी. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय नेता भी शामिल हो सकते हैं.