राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा कार्यसमिति की बैठक से पहले प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का दौरा, आगामी रणनीति पर होगी चर्चा - भाजपा कार्यसमिति की बैठक

भाजपा कार्यसमिति की बैठक इस बार 12 और 13 नवंबर को झुंझुनू में (BJP Working Committee meeting in Jhunjhunu) होगी. लेकिन कार्यसमिति से पहले प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का जयपुर दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान बूथ अभियान प्रभारियों की कार्यशाला आयोजित होगी, जिसे प्रदेश प्रभारी संबोधित करेंगे.

Arun Singh tour of Jaipur before BJP Working Committee meeting in Jhunjhunu on Nov 12 and 13
भाजपा कार्यसमिति की बैठक से पहले प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का दौरा, आगामी रणनीति पर होगी चर्चा

By

Published : Nov 5, 2022, 4:38 PM IST

जयपुर. भाजपा कार्यसमिति की बैठक 12 और 13 नवंबर को झुंझुनू में (BJP Working Committee meeting in Jhunjhunu) होगी. शेखावाटी संभाग में हो रही इस बैठक में गहलोत सरकार के खिलाफ होने वाली आक्रोश शैली की रणनीति पर चर्चा होगी. लेकिन इससे पहले प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह जयपुर दौरे पर हैं और इस दौरान वो बूथ अभियान प्रभारियों की कार्यशाला को संबोधित करेंगे. साथ ही सरदार शहर उपचुनाव को लेकर भी चर्चा होगी.

राजनीतिक प्रस्ताव का अनुमोदन: प्रदेश भाजपा के आगामी कार्यक्रमों और आगे की रणनीति तैयार करने को लेकर 12 और 13 नवंबर को झुंझुनूं में प्रस्तावित भाजपा कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में लिए गए प्रस्ताव पर चर्चा होगी. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की रूपरेखा पर भी इस बैठक पर मंथन होगा. माना जा रहा है कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक दर्जन से ज्यादा राजनीतिक प्रस्ताव को अनुमोदन किया जा सकता है.

पढ़ें:Bjp Color politics भाजपा का दुपट्टा हुआ भगवामय, हरा रंग धीरे-धीरे गायब..क्या है वजह!

सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली पर मंथन: भाजपा की प्रस्तावित कार्यसमिति की बैठक में खासतौर से गहलोत सरकार के खिलाफ 17 नवंबर से होने वाली आक्रोश रैलियों की तैयारियों पर भी चर्चा होगी. बीजेपी गहलोत सरकार के 4 साल पूरे होने पर प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में आक्रोश रैली की तैयारियों को लेकर भी लेकर भी कार्यसमिति की बैठक में चर्चा होगी. गहलोत सरकार के 4 साल 17 नवंबर को पूरे होंगे, उस दिन एक बड़ी जनसभा भी जयपुर में आयोजित होगी. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय नेता भी शामिल हो सकते हैं.

पढ़ें:भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठकः संख्या बल नहीं देश को आगे बढ़ाने के लिए कर रहे काम- तारकेश्वर प्रसाद

हर तीन से चार महीने में होती है बैठक: भाजपा की कार्यसमिति की बैठक हर 3-4 महीने में होती है. अमूमन बैठक जयपुर में होती है. कार्यसमिति की बैठक में पार्टी की ओर से किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा होती है. बूथ लेवल तक पार्टी को किस तरह से संगठित और मजबूत किया जाए उसको लेकर रणनीति के साथ संबंधित नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाती है. दिसंबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पिछली बार से कार्यसमिति की बैठक अलग-अलग संभाग में आयोजित की जा रही है. ताकि उन क्षेत्रों में पार्टी अपना प्रभाव जमा सके. कार्यसमिति की बैठक में 250 से 300 मेंबर शामिल होंगे.

पढ़ें:Udaipur News : उदयपुर में हुई भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

अरुण सिंह का दौरा: प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह कल यानी रविवार से दो दिवसीय जयपुर दौरा पर हैं. दो दिवसीय दौरे पर आ रहे अरूण सिंह बूथ अभियान प्रभारियों की कार्यशाला को संबोधित करेंगे. यह कार्यशाला भाजपा मुख्यालय में रखी गई है. इसमें मिशन 2023 में लगाए गए बूथ प्रभारी से संवाद होगा. इसके बाद प्रदेश पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरे के दौरान सरदारशहर उपचुनाव पर चर्चा होगी. साथ ही अरुण सिंह बाड़ेबंदी में पार्षदों से भी मुलाकात कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details