चाकसू (जयपुर). चाकसू पंचायत समिति की थली ग्राम पंचायत में शनिवार रात चुनाव परिणाम को लेकर हुए विवाद में पुलिस और पोलिंग पार्टी के वाहनों में तोड़फोड़ की गई. वहीं, पत्थरबाजी करने में कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें लगने की जानकारी मिली है.
जानकारी के अनुसार हारे हुए संरपच प्रत्याशी गुट समर्थकों की ओर से किए पोलिंग बूथ में जबरदस्ती अंदर घुसने का प्रयास किया गया. जिससे पोलिंग पार्टी ने दरवाजे बंद कर बचाने की कोशिश की. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने उपद्रवियों को खदेड़ा. घटना के बाद डीसीपी मनोज चौधरी, एसीपी अवनीश शर्मा, एसडीएम (आरओ) ओमप्रकाश सहारण, एरिया मजिस्ट्रेट सहित भारी पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात था. पुलिस ने देर रात उपद्रव करने वाले 37 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत थली में 3 वार्डों के लिए फिर से मतदान किया जाएगा. वहीं, आज यानी रविवार को होने वाले उपसंरपच का चुनाव भी स्थगित कर दिया गया है. निर्वाचन विभाग के अग्रिम आदेशों के बाद ही चुनाव हो पाएंगे. बता दें कि सरपंच चुनाव का परिणाम शनिवार रात घोषित कर दिया गया है.