दूदू (जयपुर).पुलिस ने मनरेगा श्रमिकों के 19 लाख रुपए गबन करने के मामले में एक संविदाकर्मी डाटा एंट्री ऑपरेटर को गिरफ्तार किया हैं. साथ ही पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति दूदू में संविदाकर्मी डाटा एंट्री ऑपरेटर दिपेश शर्मा के खिलाफ दूदू बीडीओ नारायण सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया था. रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी दिपेश ने मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करने के बजाय अपने खाते और परिजनों के 10 खातों में ट्रांसफर कर 19 लाख 5 हजार रुपए की राशि का गबन किया है.
गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार दूदू सीआई सुरेश यादव ने कार्रवाई करते हुए मनरेगा योजना में पंचायत समिति दूदू के तहत कार्य करने वाले श्रमिकों की मेहनत की 19 लाख 5 हजार रुपए की मोटी रकम का गबन करने के आरोपी दिपेश शर्मा (29) को गिरफ्तार किया हैं. आरोपी ने अपने ओर परिजनों के विभिन्न बैंकों के 10 खातों में बारी-बारी से रकम ट्रांसफर करता रहा और जब मजदूरों का मेहनत का पैसा श्रमिकों को नहीं मिला तो मामले का खुलासा हुआ.
पढ़ेंः COVID-19 : 3 पॉजिटिव मामलों के बाद झुंझुनू में दूसरे दिन भी जनता कर्फ्यू, लोग खुद हो रहे घरों में कैद
आरोपी ने गबन करते 19 लाख 5 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी और उसके परिजनों के बैंक खातों की पूरी डिटेल लेकर खातों को फ्रीज करवा दिया है. साथ इस बारे में आरोपी से पूछताछ कर रही है.