जयपुर.राजस्थान में नई सरकार के गठन के लिए विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. अब बारी है शपथ ग्रहण की, जिसके बाद प्रदेश को लंबे अरसे बाद नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. भाजपा पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए सुझाए गया नाम भजनलाल शर्मा है, साथ ही प्रदेश में इस बार दो उप मुख्यमंत्री भी बनाए जाएंगे, जिनके नाम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा है. 15 दिसंबर को जयपुर में सीएम और डिप्टी सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह होगा. रामनिवास बाग के अल्बर्ट हॉल के सामने होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में देश और प्रदेश की कई राजनीतिक हस्तियां शिरकत करेंगी.
इस कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा कारणों के चलते आज 14 दिसंबर से रामनिवास बाग में यातायात बंद कर दिया गया है. यहां 15 दिसंबर को दोपहर 3 बजे बाद यातायात सामान्य होगा. हालांकि, रामनिवास बाग के बाहरी रास्तों से अति आवश्यक सेवाओं के वाहनों को गुजारा जाएगा. सवाई मानसिंह अस्पताल में आने-जाने वाले मरीज और उनके परिजन गुजर सकेंगे. यातायात पुलिस की ओर से आमजन की सुविधा के लिए हेल्पलाइन 1095, 2565630 और वाट्सएप हेल्प डेस्क 8764866972 भी बनाई गई है.
ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था :डीसीपी (ट्रैफिक) लक्ष्मण दास के अनुसार, जेएलएन मार्ग पर जेडीए चौराहा की तरफ से आने वाले वाहनों को त्रिमूर्ति सर्किल से नारायण सिंह तिराहा और धर्मसिंह सर्किल की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है. सूचना केंद्र तिराहा से आरोग्य पथ तिराहा की ओर जाने वाले वाहनों को टोंक रोड से निकाला जा रहा है, जबकि सांगानेरी गेट की ओर से रविंद्र रंगमंच, एमडी रोड से म्यूजियम रोड और रामनिवास बाग में एमजीडी की तरफ वाला गेट बंद किया गया है. उन्होंने बताया कि न्यू गेट, एमआई रोड और सांगानेरी गेट से रामनिवास बाग की ओर जाने वाले यातायात को एमआई रोड की तरफ डायवर्ट किया गया है.