जयपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का गुरुवार से तीन दिवसीय राजस्थान दौरा प्रस्तावित है. राष्ट्रपति की 13 से 15 जुलाई तक प्रस्तावित राजस्थान यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा चुकी है. सूत्रों की मानें तो राष्ट्रपति मुर्मू स्पेशल प्लेन से गुरुवार शाम को जयपुर पहुंच सकती हैं. 14 जुलाई को जयपुर में विधानसभा की कार्रवाई में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति सीकर खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए भी जा सकती हैं.
ये रहेगा कार्यक्रम :बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से गुरुवार शाम जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी, एयरपोर्ट पर राज्यपाल कलराज मिश्र मुर्मू की अगवानी करेंगे. इसके बाद एयरपोर्ट से सीधे राजभवन जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. रात्रि विश्राम राजभवन में ही होगा. इसके बाद अगले दिन 14 जुलाई को राष्ट्रपति मुर्मू विधानसभा और राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगी. इसके बाद राष्ट्रपति जयपुर से खाटूश्यामजी के लिए रवाना होंगी. खाटूश्यामजी से शाम को वापस जयपुर राजभवन लौटेंगी. रात्रि विश्राम राजभवन में होगा. अगले दिन 15 जुलाई को दोपहर में जयपुर से वापस लौटेंगी.
पढ़ें. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं - राजस्थान का समानता और महिला सशक्तिकरण में बड़ा योगदान
राष्ट्रपति का सम्बोधन पहली बार : विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने बताया कि 14 जुलाई को सुबह 10:50 बजे विधान सभा पहुंचने पर राष्ट्रपति की अगवानी की जाएगी. राजस्थान विधान सभा में राष्ट्रपति का सम्बोधन पहली बार हो रहा है. यह गौरवशाली और ऐतिहासिक पल होगा. राष्ट्रपति के स्वागत के लिए विधान सभा भवन पर भव्य रोशनी की जा रही है. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी स्वागत उदबोधन देंगे. इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र, विधायक सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे. विधान सभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति के विधान सभा आगमन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. तैयारियों का रिहर्सल भी बुधवार को कर लिया गया है. विभिन्न बैठकों में अधिकारियों को राष्ट्रपति आगमन से संबंधित तैयारियों के आवश्यक निर्देश भी दे दिए गए हैं.