राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सेना ने ऐसे मार गिराया...जानिए पूरी कहानी...गांव वालों की जुबानी - जयपुर

पाकिस्तान राजस्थान की सीमा पर लगातार नापाक हरकते करने में जुटा हुआ है. इसी के तहत एक बार फिर भारत की सीमा में पाकिस्तान ने ड्रोन भेजकर सामरिक सूचनाएं एकत्रित करने की कोशिश की है. लेकिन भारतीय सेना ने पाक की नापाक हरकत को कामयाब नहीं होने दिया है.

प्रतीकात्मक फोटों

By

Published : Mar 9, 2019, 7:24 PM IST

जयपुर. प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सटा पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान लगातार भारत की जासूसी करने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान अब श्रीगंगानगर जिले की शांत समझे जाने वाली सीमा पर भी अपनी नजरे लगाए हुए है.

पाकिस्तान राजस्थान की सीमा पर लगातार नापाक हरकते करने में जुटा हुआ है. इसी के तहत एक बार फिर भारत की सीमा में पाकिस्तान ने ड्रोन भेजकर सामरिक सूचनाएं एकत्रित करने की कोशिश की है. लेकिन भारतीय सेना ने पाक की नापाक हरकत को कामयाब नहीं होने दिया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

श्रीगंगानगर जिले की सीमा पर सेना ने अपनी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया है. ड्रोन शनिवार सुबह राजस्थान के श्रीगंगानगर में हिंदूमलकोट बॉर्डर के पास से भारतीय सीमा में घुसा. जिसे भारतीय सेना ने मार गिराया. सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद ग्रामीणों को ड्रोन के टुकटे खेतो में बरामद हुए. ग्रामीणों ने बताया की आज सुबह जल्दी फायरिंग की आवाज आ रही थी. जिसके बाद ग्रामीण घरों से बाहर निकले तो पता चला की पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा में भेजे गए ड्रोन को गिराने के लिए सेना ने ड्रोन पर फायरिंग की है.

ग्रामीणों ने बताया की बॉर्डर पर फायरिंग की आवाज के बाद प्रशासन और सेना द्वारा गांव के गुरुद्वारों में मुनियादी करवाई गई कि अगर किसी प्रकार की वस्तु ग्रामीणों को मिले तो वे तुरंत सुचना दे. ग्रामीणों की तलाश के बाद फतूही गांव में बड़ा टुकड़ा मिला. जिसको बाद में सेना के हवाले कर दिया गया है. पाकिस्तान द्वारा श्रीगंगानगर जिले में ड्रोन भेजकर सुरक्षा में सेंध लगाने का यह दूसरा प्रयास है. पाक ने इससे पहले भी सोमवार को पाकिस्तानी ड्रोन अनूपगढ़ सेक्टर में भारतीय वायुसेना ने मिसाइलें दागकर मार गिराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details