राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः SOG को मिली बड़ी कामयाबी...हथियारों की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार - jaipur news

जयपुर में बुधवार को एसओजी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हथियारों की बड़ी खेप बरामद की है. साथ ही एक शातिर हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है.

हथियारों की बड़ी खेप बरामद, Large consignment of arms recovered

By

Published : Aug 28, 2019, 5:34 PM IST

Updated : Aug 28, 2019, 6:41 PM IST

जयपुर. जिले में बुधवार को एसओजी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हथियारों की बड़ी खेप बरामद की है. साथ ही एक शातिर हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसओजी ने मुखबिर की सूचना पर सवाई माधोपुर के शिवपुर रोड स्थित कुशालीपुरा दर्रा में दबिश देकर आरोपी प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया है.

हथियारों की बड़ी खेप बरामद

आरोपी मूल रूप से करौली का रहने वाला है. एसओजी की टीम ने आरोपी के पास से 23 पिस्टल, दो साइलेंसर, 20 जिंदा कारतूस और 7 अतिरिक्त मैगजीन बरामद की हैं. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जयपुर स्थित एसओजी मुख्यालय लाया गया है. जहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें-#RU छात्र संघ चुनाव 2019: राजस्थान यूनिवर्सिटी पर पूजा वर्मा का कब्जा, अध्यक्ष पद पर निर्दलीय जीतीं

आरोपी ने हथियारों की खेप को मध्य प्रदेश के खरगोन से लाने की बात स्वीकार की है साथ ही आरोपी ने बताया कि उक्त हथियार सवाई माधोपुर में एक व्यक्ति को सप्लाई किए जाने थे. साथ ही आरोपी ने बताया कि उसने हथियारों को पौने दो लाख रुपए में खरीदा था जिसे वो बड़ी कीमत पर सप्लाई करने वाला था. हालांकि, हथियार किसे सप्लाई किए जाने थे अभी इस बारे में खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं हथियार तस्करी से जुड़े हुए कुछ अन्य लोगों के नाम भी पूछताछ के दौरान सामने आए हैं. जिनकी धरपकड़ के लिए एसओजी की टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

Last Updated : Aug 28, 2019, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details