जयपुर. देश-विदेश में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में देश के तीरंदाजों ने काफी मेडल जीते और देश का मान बढ़ाया. लेकिन, भारतीय तीरंदाजी संघ को निलंबित किए जाने के बाद यह तीरंदाज अपने देश के लिए नहीं खेल पा रहे.
ऐसी ही एक व्यथा जाहिर की अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज रजत चौहान ने. रजत चौहान ने बताया कि हाल ही में हुए एशियन चैंपियनशिप में भाग लेने बैंकॉक गए और वहां मेडल भी जीता लेकिन उन्हें खुशी नहीं हुई. क्योंकि, उनकी जर्सी पर इंडिया की जगह वर्ल्ड आर्चरी का लोगो लगा हुआ था और मेडल जीतने के बाद जब राष्ट्रगान बजता था तो मेडल जीतने पर एक अलग ही अनुभूति होती थी. लेकिन, इस बार जब एशियन चैंपियनशिप में मेडल जीता और राष्ट्रगान नहीं बजा तो उन्हें लगा ही नहीं कि उन्होंने देश के लिए मेडल जीता है.
बता दें विश्व तीरंदाजी संघ ने भारतीय तीरंदाजी संघ को दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने पर निलंबित कर दिया है और यही नहीं किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतीय तीरंदाजी टीम के भाग लेने पर पाबंदी लगा दी है. हालांकि हाल ही में आयोजित हुई एशियन चैंपियनशिप आर्चरी प्रतियोगिता में भारत के हर खिलाड़ी ने अपने स्तर पर एंट्री करवाई. लेकिन, अब उस पर भी पाबंदी लगा दी गई है.