जयपुर.राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने मालवीय नगर विधानसभा के बीजेपी विधायक पर जमकर निशाना साधा है.
अर्चना शर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए आरोप लगाया कि मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक क्षेत्र में अपराधियों को संरक्षण दिया है. वहीं कांग्रेस सरकार ने करीब 135 करोड़ की सड़कें इस क्षेत्र में बनवाई हैं. एक आईपीडी टावर एसएमएस अस्पताल में 450 करोड़ की लागत से बनाया गया है. 150 करोड़ की लागत से बीटू बायपास चौराहे का डवलपमेंट, 80 करोड़ की लागत से लक्ष्मी मंदिर चौराहे पर अंडरपास निर्माण कार्य और 44 करोड़ की लागत से जवाहर सर्किल का सुंदरीकरण करवाया गया ह. मालवीय नगर विधानसभा में करीब 4 अरब रुपये के विकास कार्य हुए हैं.
पढ़ें:बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा को नहीं मिल रहा जनता का समर्थन: डॉ अर्चना शर्मा
अर्चना शर्मा ने बताया कि मालवीय नगर विधानसभा में सरकार की योजनाओं को लेकर जा रहे हैं. पिछले चुनाव में कुछ मतों से हार गई थी. मुख्यमंत्री ने दृढ़ संकल्प लिया था कि 70 हजार वोट कांग्रेस पार्टी को दिए थे, उन्हें कभी यह महसूस नहीं करवाएंगे कि क्षेत्र का विकास नहीं हुआ. अर्चना शर्मा ने भाजपा विधायक कालीचरण सराफ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी जनता की सुध नहीं ली. मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ने क्षेत्र में अपराधियों को संरक्षण दिया है.