राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हम विकास कार्य करवाते हैं और क्षेत्रीय विधायक उद्घाटन कर देते हैंः अर्चना शर्मा - मालवीय नगर विधानसभा विधायक

राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने मालवीय नगर विधानसभा विधायक पर जमकर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि हम विकास कार्य करवाते हैं और क्षेत्रीय विधायक उद्घाटन कर देते हैं.

Archana Sharma targets BJP MLA
हम विकास कार्य करवाते हैं और क्षेत्रीय विधायक उद्घाटन कर देते हैंः अर्चना शर्मा

By

Published : Aug 10, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 7:09 PM IST

अर्चना शर्मा ने मालवीय नगर विधायक पर लगाए आरोप...

जयपुर.राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने मालवीय नगर विधानसभा के बीजेपी विधायक पर जमकर निशाना साधा है.

अर्चना शर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए आरोप लगाया कि मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक क्षेत्र में अपराधियों को संरक्षण दिया है. वहीं कांग्रेस सरकार ने करीब 135 करोड़ की सड़कें इस क्षेत्र में बनवाई हैं. एक आईपीडी टावर एसएमएस अस्पताल में 450 करोड़ की लागत से बनाया गया है. 150 करोड़ की लागत से बीटू बायपास चौराहे का डवलपमेंट, 80 करोड़ की लागत से लक्ष्मी मंदिर चौराहे पर अंडरपास निर्माण कार्य और 44 करोड़ की लागत से जवाहर सर्किल का सुंदरीकरण करवाया गया ह. मालवीय नगर विधानसभा में करीब 4 अरब रुपये के विकास कार्य हुए हैं.

पढ़ें:बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा को नहीं मिल रहा जनता का समर्थन: डॉ अर्चना शर्मा

अर्चना शर्मा ने बताया कि मालवीय नगर विधानसभा में सरकार की योजनाओं को लेकर जा रहे हैं. पिछले चुनाव में कुछ मतों से हार गई थी. मुख्यमंत्री ने दृढ़ संकल्प लिया था कि 70 हजार वोट कांग्रेस पार्टी को दिए थे, उन्हें कभी यह महसूस नहीं करवाएंगे कि क्षेत्र का विकास नहीं हुआ. अर्चना शर्मा ने भाजपा विधायक कालीचरण सराफ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी जनता की सुध नहीं ली. मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ने क्षेत्र में अपराधियों को संरक्षण दिया है.

पढ़ें:संवाद से ही हर समस्या का समाधान संभव : अर्चना शर्मा

अर्चना शर्मा ने कहा कि मालवीय नगर विधानसभा में सबसे बड़ी विडंबना यह रही है कि जो काम हम करवाते हैं, उनको पूरा हो जाने के बाद क्षेत्रीय विधायक बिना संकोच के पहुंच कर उनका उद्घाटन कर देते हैं. स्थानीय विधायक कैंची और रिबन अपने साथ में रखते हैं. विधायक के कोटे का कभी इस्तेमाल नहीं करते हैं. भ्रष्टाचार से अर्जित पैसे से सकारात्मक माहौल को खराब करने का काम कर रहे हैं. माफिया को विधायक का संरक्षण आज भी प्राप्त है.

पढ़ें:सचिन पायलट के बयान पर अर्चना शर्मा ने किया सीएम अशोक गहलोत का बचाव, कहा- हम सभी की सोनिया गांधी में आस्था

अर्चना शर्मा ने बताया कि शुक्रवार से विकास संकल्प यात्रा की शुरुआत की जा रही है. साढ़े 4 सालों में कांग्रेस सरकार ने जो विकास किये है और जो 2 महीने में विकास कार्य करने हैं उसका संकल्प लेकर जनता के बीच में जाएंगे. अर्चना शर्मा ने कहा कि मालवीय नगर विधानसभा के विधायक पिछले दिनों हमारी कांग्रेस पार्टी के ही किसी नेता से गठजोड़ कर बैठे. उन लोगों ने मिलकर संकल्प लिया है कि मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के सकारात्मक माहौल को नकारात्मक बना देंगे.

Last Updated : Aug 10, 2023, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details