जयपुर. राजधानी के मालवीय नगर विधानसभा से विधायक कालीचरण सराफ और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी रही अर्चना शर्मा के बीच चल रहा राजनीतिक विवाद जग जाहिर है. लेकिन अब इन नेताओं का ये विवाद राजनीति से हट कर व्यक्तिगत होता जा रहा है.
विधायक कालीचरण सराफ को लेकर अर्चना शर्मा का बयान जहां कुछ दिन पहले कालीचरण सराफ ने अर्चना शर्मा और उनके पति को लेकर टिप्पणी की थी तो वहीं सोमवार को अर्चना शर्मा ने कालीचरण सराफ और भाजपा नेत्री को लेकर टिप्पणी की है. अर्चना शर्मा ने कहा कि कालीचरण को भाजपा की महिला नेत्री को साथ रखने की क्या मजबूरी है ये समझ से परे है. वहीं वर्षों से उनके परिजन भी इस बात को लेकर प्रताड़ित है.
पढ़ें: बारां : एक सप्ताह में तीन तलाक का दूसरा मामला, पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उन्होंने कहा कि कालीचरण सराफ के शराब माफिया से संबंध है, इसी के चलते वो लगातार उनकों काम करने से रोक रहें हैं. साथ ही अर्चना शर्मा ने कहा कि मेरा दोनों नेताओं को संदेश है कि आपके गठजोड़ से ना तो आपका परिवार खुश है और ना ही आपकी पार्टी के लोग. आपको लेकर जो विचित्र बातें होती हैं उसे लेकर दोनों को आत्मचिंतन करना चाहिए.
दरअसल, दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक लड़ाई है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के नाते अर्चना शर्मा क्षेत्र में जनसुनवाई करती हैं. वहीं कुछ दिनों पूर्व मालवीय नगर के एक जिम हटाने को लेकर दोनों नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला देखने को मिला था.