जयपुर. देश-विदेश में अपने निशानेबाजी से देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाली स्टार निशानेबाज अपूर्वी चंदेला आज वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद पहली बार जयपुर पहुंची. जयपुर पहुंचने पर अपूर्वी का शानदार स्वागत किया गया.
दिल्ली में आयोजित हुई आईएसएसएफ विश्व कप में अपूर्वी चंदेला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल देश को दिलाया था. यही नहीं इस गोल्ड मेडल के साथ अपूर्वी ने एक विश्व रिकॉर्ड भी कायम किया. गोल्ड मेडल जीतने के बाद अपूर्वी पहली बार अपने घर यानी जयपुर पहुंची. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.
भारत की इस स्टार निशानेबाज ने वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीत विश्व रिकॉर्ड बनाया. इस वर्ल्ड कप में 60 देशों के करीब 500 निशानेबाज हिस्सा ले रहे थे. जहां अपूर्वी ने बाजी मारते हुए एक इतिहास रचा. इस मौके पर अपूर्वी ने बताया कि वर्ल्ड कप के लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की थी और उनका लक्ष्य देश के लिए गोल्ड जीतना था. जिसे प्राप्त करने में वह सफल रही.
हालांकि अपूर्वी ने यह भी बताया कि इस जीत में उनके परिवार का पूरा साथ था और उन्हीं के सहयोग के कारण आज वे इस मुकाम पर पहुंच पाई है. अपूर्वी की नजर अब आने वाले 3 बड़े टूर्नामेंट पर है और वह चाहती है कि यहां भी इसी तरह का प्रदर्शन दोहराए और देश के लिए मेडल जीते.