जयपुर.केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे बोर्ड अध्यक्ष वीके यादव की अनुशंसा पर अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट ने जयपुर के दो सीनियर ऑफिसर को रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति दी है. रेलवे बोर्ड की ओर से नियुक्ति से जुड़े आदेश भी जारी किए गए हैं. रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार जयपुर के श्याम नगर निवासी डॉ. पुखराज सालेचा के बेटे नरेश सालेचा को भारतीय रेलवे के वित्त विभाग की कमान सौंपी गई है.
सालेचा को देशभर में रेलवे के राजस्व को बढ़ाने के लिए सदस्य के पद की जिम्मेदारी भी दी गई है. इस पद पर नियुक्त होने वाले में राजस्थान से पहले अधिकारी भी हैं. सालेचा भारतीय रेल लेखा सेवा के 1984 बैच के एचएसजी प्लस ग्रेड के अधिकारी है. इस नियुक्ति के बाद वह भारत सरकार के पदेन सचिव बन गए हैं. वे अभी रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य राजस्व के पद पर कार्यरत हैं. इस पद के अलावा उनके पास डीएफसीसीआईएल के निदेशक वित्त का अतिरिक्त चार्ज था. वहीं, नरेश उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के डीआरएम रह चुके हैं.
साथ ही उनके पिता राजस्थान कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ. पुखराज सालेचा दौसा कलेक्टर सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. गौरतलब है कि सालेचा रेलवे में राजस्व बढ़ाने की विशेष जानकारी रखते हैं. रेलवे के अलावा भारत सरकार के कई महारत्न नवरत्न मिनी नवरत्न पीएसयू एनबीसीसी डीएमआरसी कोलकाता मेट्रो आदि में काम करने का अनुभव है.