जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट में लंबित चल रहे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट व उनके गुट के अन्य एमएलए को स्पीकर की ओर से दिए अयोग्यता नोटिस विवाद मामले की जल्द सुनवाई के लिए पीआर मीणा व अन्य की याचिका में मोहनलाल नामा ने प्रार्थना पत्र दायर किया है. प्रार्थना पत्र में कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव की अधिसूचना अक्टूबर 2023 में लागू हो जाएगी और मौजूदा याचिकाकर्ता एमएलए दिसंबर 2023 में पूर्व हो जाएंगे. ऐसे में इस मामले की जनहित में जल्द सुनवाई की जाए.
अधिवक्ता विमल चौधरी और अधिवक्ता योगेश टेलर ने प्रार्थना पत्र में कहा कि हाईकोर्ट ने 18 अक्टूबर, 2022 को आदेश जारी कर मामले की अंतिम सुनवाई नवंबर के अंतिम सप्ताह में तय की थी और मामला 30 नवंबर को सूचीबद्ध भी हुआ था, लेकिन मामले का नंबर नहीं होने के चलते सुनवाई नहीं हो पाई. वहीं बाद में इसकी सुनवाई 31 जनवरी, 2023 को होनी थी, लेकिन उस समय भी मामले की सुनवाई नहीं हो सकी. आगामी विधानसभा के बाद याचिका पर सुनवाई का कोई महत्व नहीं रह जाएगा. ऐसे में मामले की जल्द सुनवाई की जाए.