जयपुर.राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) और उनकी शाखाओं की ओर से कम दरों पर आवास ऋण और अन्य कार्यों के लिए ऋण एकल खिड़की सुविधा से उपलब्ध करवाया जाएगा. लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रारंभिक स्तर पर जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर में अपेक्स बैंक की शाखाओं में 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक ऋण मेला आयोजित किया जाएगा.
सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार नीरज के पवन ने बताया कि अपेक्स बैंक एवं उनकी शाखाओं के द्वारा पांच शहरों में आयोजित पखवाड़े में वाणिज्यिक बैंकों और निजी बैंकों की तुलना में आवास ऋण बैंक द्वारा अब तक की सबसे कम ब्याज दर 8. 20% फ्लोटिंग पर उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा ऋण पर बालिकाओं को 0.50% की छूट भी दी जाएगी.