जयपुर. राजधानी के 50 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को लोन और परिचय पत्र देने के लिए शुक्रवार को अंत्योदय 20 की शुरुआत की गई. 20 चरणों में होने वाले इस अंत्योदय 20 के पहले चरण का बाबा साहेब की जयंती के मौके पर आगाज हुआ. इस दौरान पांच हजार स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार का लोन उपलब्ध कराया गया. इसके अलावा उनके परिवार के साथ सहभोज करते हुए संविधान की मूल संकल्पना समानता का संदेश दिया गया.
भारत में हुए जी-20 की तर्ज पर W20 (वीमेन 20) और U20 (अर्बन 20) हो रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को अंत्योदय 20 का आयोजन किया गया. जयपुर के सांगानेर स्टेडियम में इस दौरान करीब 5000 स्ट्रीट वेंडर्स और उनके परिजन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि शहर के अंतिम व्यक्ति को मजबूत करने का आधार रखते हुए अंत्योदय 20 का आयोजन किया गया.
उन्होंने बताया कि अंत्योदय 20 के तहत लगातार 20 कड़िया चलेंगी. बाबा साहेब की जयंती पर अंत्योदय 20 की शुरुआत की जा रही है, लेकिन ये एक दिन का विषय नहीं है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन निम्न व दलित स्ट्रीट वेंडरों (थड़ी, ठेले, रेहड़ी) की सक्सेस स्टोरी के साथ शुरू हो रही है. साथ ही शुक्रवार को पहले चरण में 5 हजार वेंडर्स के लोन स्वीकृत किए गए. लोन के साथ ही स्ट्रीट वेंडर्स को परिचय पत्र भी सौंपे गए.