जयपुर. प्रश्नकाल में विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में चौमूं से लेकर महलां तक की 81 किलोमीटर सड़क साल 2011 में मेगा हाईवे के कार्य के लिए स्वीकृत की गई थी. इसके लिए 134 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति भी जारी की गई और इस प्रोजेक्ट को 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया. बावजूद इसके, अब तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है.
विधायक रामलाल शर्मा ने उठाया चौमूं-महलां मेगा हाईवे के अधूरे कार्य का मामला, पायलट ने दिया ये जवाब
साल 2011 से अटके चौमूं-महलां मेगा हाईवे के अधूरे कार्य का मामला मंगलवार को विधानसभा में भी गूंजा. प्रश्नकाल में चौमूं से आने वाले भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने यह मामला उठाते हुए सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द इस मेगा हाईवे के अधूरे पड़े कार्य को पूरा किया जाए. जिसका जवाब सार्वजनिक निर्माण विभाग देख रहे मंत्री सचिन पायलट ने दिया.
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा
जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. रामलाल शर्मा ने यह भी कहा कि संवेदक द्वारा समय पर काम पूरा नहीं होने पर सरकार ने अब तक क्या कठोर कदम उठाए. इसके जवाब में सार्वजनिक निर्माण मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि समय-समय पर इसकी समीक्षा होती है और निर्माण कार्य को पूरा नहीं करने पर 15 करोड़ की पेनल्टी भी पहले लगाई गई थी. सचिन पायलट ने विश्वास दिलाया कि वह जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे.