कालवाड़ (जयपुर). करधनी थाना क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिला है. 15 दिन बाद शुक्रवार शाम को अचानक पॉजिटिव व्यक्ति मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. करधनी थाना क्षेत्र में अब तक 11 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई, एसीपी हरिशंकर शर्मा मौके पर पहुंचकर एरिया को सैनिटाइज करवाया. वहीं संक्रमित व्यक्ति को जयपुर के एसएमस हॉस्पिटल भेजा.
सहायक उप निरीक्षक अमर सिंह सैनी ने बताया कि यह व्यक्ति एसएमएस अस्पताल में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत है. व्यक्ति एसएमएस में काफी लोगों के संपर्क में आ गया था, जिस पर इसने जांच करवाई, तो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला. उसके बाद एसएमएस अस्पताल के कॉल सेंटर द्वारा करधनी थाना को सूचित किया गया.